शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी का हिरण कनेक्शन, आरोपी ने किया बड़ा दावा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को गुरुवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आयी और मामले की छानबीन करने लगी. जांच में पाया कि फोन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की गई. मुंबई पुलिस जांच के लिए रायपुर पहुंची, जिसमें पता चला कि मोहम्मद फैजान खान, जो पेशे से वकील है, उसके नंबर से कॉल किया गया था. पुलिस ने आरोपी फैजान से घंटों पूछताछ की और नोटिस दिया. अब आरोपी फैजान का बयान भी सामने आ चुका है. उसने बड़ा खुलासा कर दिया है.
शाहरुख खान धमकी मामले का हिरण कनेक्शन
आरोपी मोहम्मद फैजान खान ने मीडिया से बातचीत में बताया, दो नवंबर को मेरा फोन चोरी हो गया था जिसकी शिकायत मैंने खमारडीह थाने में की थी. आज स्थानीय पुलिस के साथ बांद्रा थाने के दो पुलिस कर्मी मेरे पास आए थे और बताया कि आपके फोन से शाहरुख खान को कॉल गया है. उन्होंने दो घंटे पूछताछ की. फैजान ने कहा कि ...