ब्रिटेन में आंख की सर्जरी कराएंगे AAP सांसद राघव चड्ढा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा आंख के 'रेटिना डिटेचमेंट' को रोकने के लिए ब्रिटेन में ‘विट्रेक्टोमी सर्जरी' कराएंगे।
पार्टी के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, रेटिना में छोटे छिद्रों के बनने वाली यह स्थिति आंखों की दृष्टि के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करती है और इस अपरिवर्तनीय क्षति को रोकने के लिए तत्काल सर्जरी की आवश्यकता होती है।
'रेटिना डिटैचमेंट' एक ऐसी स्थिति है, जहां आंख के पीछे का नाजुक ऊतक अपनी सामान्य स्थिति से अलग हो जाता है, जिससे आंखों की रोशनी चली जाती है। यदि समय पर इसका इलाज नहीं कराया जाए, तो ये छोटे छिद्र तेजी से बढ़ सकते हैं, जिससे गंभीर रूप से दृष्टि बाधित होने अथवा अंधापन भी हो सकता है। आप सूत्रों के मुताबिक, चड्ढा को ब्रिटेन में एक वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ की देखरेख में यह सर्जरी कराने की सला...