Friday, April 4"खबर जो असर करे"

बॉलीवुड

पॉप्युलर एक्टर्स की लिस्ट में विकी कौशल को नहीं मिली जगह, टॉप 10 में बॉलीवुड के सिर्फ तीन

पॉप्युलर एक्टर्स की लिस्ट में विकी कौशल को नहीं मिली जगह, टॉप 10 में बॉलीवुड के सिर्फ तीन

बॉलीवुड
मुंबई। भारत के पॉप्युलर एक्टर्स की लिस्ट देखकर आपको हैरानी हो सकती है। फरवरी के महीने में टॉप 10 की लिस्ट में ज्यादातर लोग साउथ के हैं। बॉलीवुड से सिर्फ 3 एक्टर्स को जगह मिली है। पॉप्युलर एक्टर्स की लिस्ट ऑर्मैक्स मीडिया ने फरवरी के पॉप्युलर स्टार्स की लिस्ट जारी की है। इस टॉप 10 लिस्ट में साउथ एक्टर्स का दबदबा है। वहीं बॉलीवुड के सिर्फ तीन एक्टर्स लिस्ट में नजर आ रहे हैं। ये एक्टर्स भी लिस्ट के बॉटम में हैं। प्रभास फरवरी के पॉप्युलर एक्टर्स की लिस्ट में प्रभास नंबर 1 पर हैं। उनकी फिल्म राजा साब 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी जिसकी डेट आगे बढ़ गई है। विजय साउथ एक्टर विजय इंडिया के हाइएस्ट पेड़ एक्टर्स में से एक हैं। पॉप्युलैरिटी लिस्ट में उनको दूसरा नंबर मिला है। अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन साउथ के साथ अब नॉर्थ में भी अपनी धाक जमा चुके हैं। इंडिया के पॉप्युलर स्टार्स की लिस्ट ...
अल्लू अर्जुन का टूट गया था पैर, गर्दन में आई थी चोट, फिर भी शूट हुआ जथरा सॉन्ग

अल्लू अर्जुन का टूट गया था पैर, गर्दन में आई थी चोट, फिर भी शूट हुआ जथरा सॉन्ग

देश, बॉलीवुड
मुंबई। पुष्पा स्टार फिल्म के दूसरे भाग में अपनी परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफे बटोर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म पुष्पा: द रुल के लिए कड़ी मेहनत की थी। ये किरदार पहले से ज्यादा चैलेंजिंग था। इस फिल्म के एक गाने गंगो रेणुका थल्ली जथरा के लिए एक्टर ने अपने लुक को पूरी तरह से बदल लिया था। उन्हें साड़ी और ज्वेलरी में देखना फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज था। अब इस गाने के बारे में डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बात की। कोरियोग्राफर इन दिनों अपनी फिल्म पिंटू की पप्पी के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ गाना कोरियोग्राफ करने के बारे में बात की। अल्लू अर्जुन ने बातचीत के दौरान बताया कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म के गाने के लिए चैलेंज को स्वीकार किया और कड़ी मेहनत की। गाने की शूटिंग लगातार 29 दिनों तक चली थी। इस दौरान एक्टर कई बार चोटिल होते थे, लेकिन कमिटमेंट पूरा करने के लिए वो चोट के...
करण जौहर-कार्तिक आर्यन के बीच हुई रैप बैटल: आर्यन बोले- ‘मैं नेपो किड नहीं, मगर हिट हूं न!’

करण जौहर-कार्तिक आर्यन के बीच हुई रैप बैटल: आर्यन बोले- ‘मैं नेपो किड नहीं, मगर हिट हूं न!’

बॉलीवुड
मुंबई। करण जौहर और कार्तिक आर्यन अपने पुराने गिले शिकवे भूला कर फिर से अच्छे दोस्त बन गए हैं. दोनों के बीच अब अच्छी दोस्ती हो गई है. हाल ही में, दोनों जयपुर में IIFA अवार्ड्स 2025 की होस्टिंग भी की थी. अवॉर्ड शो के दौरान, करण और कार्तिक ने रैप बैटल में भी हिस्सा लिया था और एक-दूसरे पर हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसे थे. कार्तिक ने अब एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं. करण ने कसा कार्तिक पर तंज वीडियो में करण और कार्तिक अपने अंदाज में रैप करते नजर आ रहे हैं. करण कहते हैं कि तुम अभी नए स्टूडेंट हो, मैं तो एवरग्रीन फैकल्टी हूं. मैं तुम्हें असली रॉयल्टी दिखाता हूं. आज भी खान और कपूर फैमली ही असली सुपरस्टार है. आज कल के हीरो चले हैं उनके फ्रेंचाइजी लेने. कार्तिक आर्यन ने कुछ यूं दिया जवाब एक्टर कार्तिक ने भी इसका बड़ा मजेदार जवाब दिया, 'फ्रेंचाइजी क...
‘ममता अगर इस्लाम कुबूल कर लेतीं तो कॉन्ट्रोवर्सी होती?’ बोलीं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

‘ममता अगर इस्लाम कुबूल कर लेतीं तो कॉन्ट्रोवर्सी होती?’ बोलीं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

दिल्ली, देश, बॉलीवुड
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ में पूरे रीति-रिवाज से दीक्षा ली थी और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गई थीं. उनका पिंडदान कर पट्टाभिषेक किया गया था, जिसके बाद उन्हें श्री यमाई ममता नंदगिरी का नाम दिया गया था. हालांकि इस पर खूब कंट्रोवर्सी हुई और उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया. लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया. तमाम वाद-विवादों के बाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है. अपनी राय रखते हुए लक्ष्मी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि ममता सालों से सनातन धर्म का पालन करते हुए दीक्षा ले रही हैं. वो आज भी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हैं. लक्ष्मी के मुताबिक इस बात को बेकार में तूल दिया गया और कहा कि अगर वो साध्वी बनना छोड़ इस्लाम अपना लेतीं तो जो लोग कंट्रोवर्सी कर रहे थे क्या कर लेते? लक्ष्मी नारायण ...
इस दिन रिलीज होगी वार-2, थलाइवा से भिड़ेंगे ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर

इस दिन रिलीज होगी वार-2, थलाइवा से भिड़ेंगे ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर

बॉलीवुड
मुंबई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज डेट मिल गई है. इस फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं. फिल्म का पहला भाग 2019 में रिलीज हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में थे. ऐसे में अब ‘वॉर’ के सीक्वल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आइए बताते हैं रिलीज डेट. कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’? ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर भी दमदार भूमिका में नर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने अब इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जिसके अनुसार यह एक्शन-ड्रामा फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यश राज फिल्म्स ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर क...
अक्षय कुमार की तेलुगू डेब्यू फिल्म कन्नप्पा से फर्स्ट लुक आया सामने, भगवान शिव बनकर करेंगे कमाल

अक्षय कुमार की तेलुगू डेब्यू फिल्म कन्नप्पा से फर्स्ट लुक आया सामने, भगवान शिव बनकर करेंगे कमाल

बॉलीवुड
मुंबई। अक्षय कुमार जल्द अपना तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली साउथ फिल्म कन्नप्पा का पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में एक्टर को भगवान शिव के गेटअप में देखा जा सकता है। एक्टर ने खुद इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है। फिल्म में विष्णु मांचू , प्रभास, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, मधु और मोहनलाल अहम किरदारों में नजर आएंगे। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें उन्हें भगवान शिव के गेटअप में देखा जा सकता है। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें प्रभास को रूद्र के किरदार में दिखाया गया था। अब फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है। कन्नप्पा में अहम किरदार निभा रहे विष्णु मांचू,ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, यह एक पर्सनल जर्नी है। मैं मौज...
AR रहमान की तबीयत बिगड़ते ही पत्नी सायरा ने बताई अलग होने की वजह

AR रहमान की तबीयत बिगड़ते ही पत्नी सायरा ने बताई अलग होने की वजह

देश, बॉलीवुड
चेन्नई। दिग्गज म्यूजिशियन कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को रविवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रहमान को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया है। ऐसे में अब रहमान की वाइफ ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने के साथ ही एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सायरा ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि प्लीज कोई भी उन्हें रहमान की एक्स वाइफ ना कहें, क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है। शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने पिछले साल नवंबर में अलग होने की घोषणा की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सायरा बानो ने अब एडवोकेट वंदना शाह के माध्यम से एक बयान जारी किया है, जो उन दोनों की वकील हैं। बयान में कहा गया है, 'मैं उनके (एआर रहमान) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती...
राकेश रोशन ने छोड़ी बेटे ऋतिक की फिल्म, कृष-4 के डायरेक्शन को लेकर किया बड़ा ऐलान

राकेश रोशन ने छोड़ी बेटे ऋतिक की फिल्म, कृष-4 के डायरेक्शन को लेकर किया बड़ा ऐलान

बॉलीवुड
मुंबई। राकेश रोशन के डायेक्शन में बनी साइंस-फिक्शन फिल्म 'कृष 3' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई। कृष 3 आने के बाद से ही फैंस इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे। कृष फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। अब खबर आ रही है कि कृष 4 का निर्देशन राकेश रोशन नहीं करेंगे। हाल ही में एक निर्देशक एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की है। 'अब किसी और को दी जाए' बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने साफ किया कि 'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी अब किसी और को दी जाएगी। राकेश रोशन ने कहा, "एक न एक दिन मुझे यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी होगी। ये बेहतर है कि मैं इसे अपने होश में रहते हुए करूं,जिससे मैं इसकी प्रक्रिया पर नजर रख सकूं। इस बात को देख सकूं की यह सही तरीके से हो रहा है या न...
वरुण धवन ने सेट पर मनाई होली, जाह्नवी ने किया मजेदार कमेंट

वरुण धवन ने सेट पर मनाई होली, जाह्नवी ने किया मजेदार कमेंट

बॉलीवुड
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के सेट पर होली का जश्न मनाया। इस दौरान उनके साथ अभिनेता मनीष पॉल भी नजर आए। वरुण ने सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों रंगों से होली का आनंद लेते दिख रहे हैं। वीडियो में वरुण और मनीष चमकीले रंगों में रंगे दिखाई दे रहे हैं, जो सेट पर मस्ती का पूरा मजा ले रहे हैं। वीडियो के साथ, वरुण ने खुलासा किया कि वे फिल्म के लिए एक नया होली गीत फिल्मा रहे थे। वहीं, मनीष ने मजाक में कहा कि वरुण ने उन्हें सबसे ज्यादा रंगों से रंग दिया। इस पर वरुण ने भी चुटकी लेते हुए कहा, बहुत रंग लग गया है। हालांकि, वीडियो पर सबसे ज्यादा ध्यान जाह्नवी कपूर के मजेदार कमेंट ने खींचा। उन्होंने पोस्ट पर मजाक में लिखा, तुम बस अपने एब्स दिखाना चाहते थे। जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि वरुण का होली उत्साह उनकी एब्स दिखा...