
आज का दिन एंटरटेनमेंट से भरपूर, 7 नई फिल्में-वेब सीरीज होगी रिलीज
मुंबई। इस हफ्ते का वीकेंड काफी धांसू होने वाला है, क्योंकि कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसमें आपको धमाकेदार एक्शन के साथ भरपूर थ्रिलर देखने को मिलेगा. लिस्ट में क्राइम बीट से लेकर बेबी जॉन, डाकू महाराज, पेंथियन सीजन, जिलाबी शामिल है. आइये जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे एंजॉय किया जा सकता है.
क्राइम बीट (Crime Beat)
इस शुक्रवार को जी5 पर क्राइम बीट रिलीज हो रही है. वेब सीरीज में साकिब सलीम, सबा आजाद, राहुल भट, साई तम्हंकर और आदिनाथ कोठारे हैं. सीरीज एक क्राइम पत्रकार पर बेस्ड है, जो आपना नाम बनाना चाहता है, लेकिन वह खुद को धोखे, घोटालों और राजनीति के खतरनाक जाल में फंसता हुआ पाता है.
डाकू महाराज (Daaku Maharaaj)
नंदामुरी बालकृष्ण की लेटेस्ट फिल्म डाकू महाराज इस शुक्रवार यानी 21 फरवरी 2025 को ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है. बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद...