भारी बारिश के चलते पंजाब व हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की रेलवे पुल टूटा
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में बीते 24 घंटों से हो रही भारी बारिश से निजी व सार्वजनिक सम्पति को भारी नुकसान हुआ है। अवैध खनन और लगातार हो रही बारिश से पंजाब व हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की रेलवे पुल भी शनिवार तड़के धराशाही हो गया जिससे पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल सुविधा भी पूरी तरह से बंद हो गई है।
नूरपुर के कंडवाल के समीप अंग्रेजों के समय का बना यह पुल पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन को पंजाब के साथ जोड़ने वाला एकमात्र पुल था। इस पुल के एक पिल्लर और दो रेलवे स्पेम ढह जाने से अब पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे लाइन पर रेल सुविधा बंद हो गई है। हालांकि रेलवे ने बीते माह ही इस रेला लाइन पर रेल सुविधा को बंद कर दिया था क्योंकि रेलवे ने इस पुल को असुरक्षित घोषित कर दिया था।
उधर इस पुल के गिरने के लिए भले ही भारी बारिश को बजह माना जा रहा हो लेकिन इसके पीछे चक्की खड्ड में वर्षों से हो रहा अवैध...