
राजस्थान के सीएम बताएं कि कितने पर्चे और लीक होने बाकी हैं : अनुराग ठाकुर
उदयपुर, । केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले व खेल विभाग के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह बताने का आग्रह किया है कि और कितने पर्चे लीक होने बाकी हैं।
यहां उदयपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि पर्चे लीक होना युवाओं पर कुठाराघात है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात आती है तो राजस्थान की सरकार में ऐसे आदेश जारी होते हैं, जिन पर कोर्ट भी सोचने पर विवश होगा कि ऐसे राज्य का होगा क्या।
उन्होंने राजस्थान को देश और दुनिया में पर्यटन राज्य के रूप में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोड, रेल और हवाई आदि सुविधाओं के साथ सुरक्षा का भाव भी जरूरी होता है। यहां पर्यटन बढ़ा है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं व सामाजिक वर्गों के प्रति जो घटनाएं सा...