महिलाओं-बच्चों की रक्षा के लिए हथियार रखने वाले बयान पर यति रामस्वरूपानंद गिरि पर FIR
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए इस हफ्ते की शुरुआत में देहरादून में कथित तौर पर 'हेट स्पीच' देने के लिए उत्तर प्रदेश के एक संत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गाजियाबाद जिले के डासना स्थित शिव शक्ति धाम के यति रामस्वरूपानंद गिरि पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कथित तौर पर भाषण अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाए जाने वाला भाषण दे रहे थे।
वायरल वीडियो में उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हिंदुओं को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से महिलाओं और बच्चों की रक्षा के लिए हथियार रखने चाहिए। देहरादून में पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया और गिरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
देहरादून के एसएसप...