
क्या 1 लाख रुपये हो जाएगा सोने का भाव, जानिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति
नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी बनी हुई है। एक जनवरी को इसका भाव 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 19 मार्च तक बढ़कर 91,950 रुपये तक पहुंच गया है। यानी करीब पिछले ढाई महीनों में सोने की कीमतों में 14 हजार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। बाजार के जानकारों का कहना है कि यह रफ्तार इस साल आगे भी जारी रही तो जल्द ही सोना एक लाख का स्तर छू सकता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने बताया कि पिछले पांच सालों में सोने की कीमतों में आई तेजी के पीछे मुख्य कारण इसकी लगातार बढ़ती मांग है। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच चीन और भारत समेत कई देशों के केंद्रीय बैंक अपने गोल्ड रिजर्ब को बढ़ा रहे हैं, जिससे इस प्रवृत्ति को और बढ़ावा मिल रहा है।
मौजूदा माहौल में पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत व्या...