विधायक प्रदीप यादव के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक बरकरार
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस नवनीत कुमार की कोर्ट में गुरुवार को महिला के यौन शोषण मामले में आरोपित पोड़ैयाहाट से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव की क्रिमिनल रिव्यू की सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे इस मामले की कार्यवाही पर रोक बरकरार रखी है।
सुनवाई के दौरान प्रतिवादी सूचक (पीड़ित महिला) अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुई। कोर्ट ने उसे 10 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 20 जुलाई निर्धारित की। पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने पीड़ित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता विमल कीर्ति सिंह एवं ललित यादव ने पैरवी की। शिक्षा की ओर से अधिवक्ता विनोद साहू और गौतम कुमार ने पैरवी की।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप यादव ने मामले में स्पेशल जज, दुमका द्वारा 02 अप्रैल, 2022 को उनके डिस्चार्ज पिट...