
दवा कारोबारी को कीनिया बुलाकर बंधकर बनाया,करीब 9 लाख रूपए हड़पे
-व्यापार का लालच दिया था
ग्वालियर। शहर के एक दवा कारोवारी को व्यापार शुरू करने का लालच देकर कीनिया बुलाया फिर उससे करीब 9 लाख रूपए ठग लिए। इतना ही नहीं उसे बंधक बनाकर रखा। उसके पासपोर्ट भी छिन लिया। किसी तरह वह कीनिया से भागकर ग्वालियर पहुंचा। यहां आने के बाद क्राइम ब्रांच में शिकायती आवेदन दिया है।आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तारागंज समाधिया कॉलोनी निवासी वैभवकांत उपाध्याय मेडिसिन का कारोबार करते हैं। उनकी फर्म का नाम नवइंडो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड है। दवा व्यवसाय से जुड़ा उनका एक दोस्त है, जिसका नाम परमवीर है। यह पहले अफ्रीकन देश कीनिया में दवा का कारोबार करता था। परमवीर भट्ट के जरिए व्यवसायी की पहचान आशापुरी जिला आनंद गुजरात निवासी शिवम भट्ट, शिवम के दोस्त रवि पटेल, उसके चाचा शिरीष भट्ट से हुई थी। इसके बाद परमवीर के जरिए इनसे मोबाइल पर व्यापारी ...