भड़काऊ नारा लगाने वाला खादिम गौहर चिश्ती और दोस्त मुनव्वर हैदराबाद से गिरफ्तार
जयपुर/अजमेर, 15 जुलाई (हि.स.)। नूपुर शर्मा मामले को लेकर 17 जून को अजमेर दरगाह की सीढ़ियों से विवादित नारा देने वाले आरोपित खादिम गौहर चिश्ती और उसके दोस्त मुनव्वर को हैदराबाद से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस देर रात तीन बजे कड़े सुरक्षा घेरे में अजमेर लेकर पहुंची। दोनों आरोपितों को दरगाह थाना ले जाने की जगह सुरक्षा कारणों के चलते क्रिश्चियन गंज थाने ले जाया गया । उनसे 17 जून को मौन जुलूस से पहले विवादित नारे और उदयपुर हत्याकांड के आरोपितों से संपर्क को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। इसी मामले में 4 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किए जा चुका है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि आरोपित गौहर चिश्ती ने 17 जून को अजमेर में नूपुर शर्मा के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के एक प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारेबाजी की थी। उसके बाद 23 जून को गौहर चिश्ती के खिलाफ अजमेर में केस दर्ज हुआ था। आरोपित गौहर चिश्...