Friday, April 18"खबर जो असर करे"

अपराध

16 वर्षीय 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात

16 वर्षीय 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात

अपराध, मध्य प्रदेश
उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते 16 साल के एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर की मां जब नौकरी से लौटी तो बेटा फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नागझिरी पुलिस के अनुसार राजेश यादव का 16 वर्षीय लड़का, निवासी डिवाइन सिटी 10 वीं का छात्र था। उसने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की मां दवाई कंपनी में एमआर है और पिता इंदौर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं। दोपहर को किशोर प्रियांशु घर पर अकेला ही था। शाम को मां जब लौटी तो घर अंदर से बंद था। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह दरवाजा खोला गया। अंदर प्रियांशु दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ था। किशोर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल कस्टडी में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।    ...
16 वर्षीय 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी,कारण अज्ञात

16 वर्षीय 10वीं के छात्र ने लगाई फांसी,कारण अज्ञात

अपराध, मध्य प्रदेश
उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते 16 साल के एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर की मां जब नौकरी से लौटी तो बेटा फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नागझिरी पुलिस के अनुसार राजेश यादव का 16 वर्षीय लड़का, निवासी डिवाइन सिटी 10 वीं का छात्र था। उसने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की मां दवाई कंपनी में एमआर है और पिता इंदौर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं। दोपहर को किशोर प्रियांशु घर पर अकेला ही था। शाम को मां जब लौटी तो घर अंदर से बंद था। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह दरवाजा खोला गया। अंदर प्रियांशु दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ था। किशोर के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसका मोबाइल कस्टडी में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।    ...
एफएसटी व पुलिस दल ने साढ़े तीन कुंतल से अधिक चांदी के जेबरात पकड़े

एफएसटी व पुलिस दल ने साढ़े तीन कुंतल से अधिक चांदी के जेबरात पकड़े

अपराध, मध्य प्रदेश
मुरैना। राजस्थान की सीमा पर मध्यप्रदेश मुरैना में स्थित अल्लाबेली की चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान साढ़े तीन कुंतल से अधिक की चांदी के जेवरात पकड़ लिये गये। निर्वाचन नियमों के अनुसार गठित एफएसटी व एसएसटी दलों के साथ पुलिस ने कार्यवाही करते हुये जेवरात को जहां जब्त कर लिया है वहीं जेवरात के असली मालिक की तलाश की जा रही है। बीती रात लग्जरी बस में चेकिंग के दौरान अल्लाबेली की चौकी पर 6 बोरे संदिग्ध थे, इन्हें खोलने पर चांदी के जेवरात निकले। थाना सरायछौला पुलिस के साथ एफएसटी दल ने बोरों को जब्त कर लिया। यह जेवरात आगरा से इंदौर के लिये जा रहे थे। इन्हें लग्जरी बस में बुक कराया गया था। चुनाव के दौरान कोई भी प्रत्याशी व प्रभावशाली व्यक्ति मतदाताओं को लोभ व लालच दिखाकर प्रभावित न कर पाये इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा संबंधित जिले की सीमाओं पर अधिकांश व्यक्ति व वाहनों की जांच कराई जा रही है। इसी के...
जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े,पांच पर केस दर्ज

जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े,पांच पर केस दर्ज

अपराध, मध्य प्रदेश
राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम तमोलिया में जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम तमोलिया निवासी इंदरसिंह (45) पुत्र मांगीलाल सौंधिया ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात गांव के चंदरसिंह पुत्र शिवसिंह सौंधिया और वीरम पुत्र देवीसिंह सौंधिया ने घर के सामने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। वहीं कमलसिंह (30) पुत्र शिवसिंह सौंधिया ने बताया कि इसी बात को लेकर इंदरसिंह पुत्र मांगीलाल, उसके भाई कृपालसिंह और भैरुसिंह सौंधिया ने गालियां देते हुए मारपीट की, जिसमें चंदरसिंह को चोटें लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों...
किसी घटना को अंजाम देने के लिये ले जाये जा रहे थे अवैध हथियार ?

किसी घटना को अंजाम देने के लिये ले जाये जा रहे थे अवैध हथियार ?

अपराध, देश, मध्य प्रदेश
मुरैना । चम्बल के मुख्यालय मुरैना में किसी भी बड़ी वारदात से इन्कार नहीं किया जा सकता क्योंकि बीते 12 घंटे के दौरान ही दो स्थानों से पुलिस ने 18 हथियार 17 जिंदा राउण्डों के साथ बरामद किये हैं। मुखबिर के जरिए मिली सूचना से पुलिस ने यह कार्यवाही की है। यह सभी हथियार अवैध रूप से लाये गये थे। हथियार किसे सौंपने थे इसके लिये आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। यह कार्यवाही थाना स्टेशन रोड़ एवं कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग समय पर की है। इसमें साइवर पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है। बीती रात थाना स्टेशन रोड़ पुलिस को मिली सूचना के आधार पर अम्बाह बाईपास के जेबड़ाखेड़ा मोड़ पर दल तैनात किया गया। पुलिस को देख एक स्कूटी पर सवार युवक भागने लगे। संदिग्ध स्थिति को देखते हुये पुलिस ने इनका पीछा किया और तीनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक 32 बोर पिस्टल दो जिंदा राउण्ड, एक 315 बोर की ...
बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया दंपति सहित चार पर किया तलवार से हमला, पति की मौत

बीएसएफ जवान ने पूर्व मुखिया दंपति सहित चार पर किया तलवार से हमला, पति की मौत

अपराध, देश
पलामू। पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी पंचायत अंतर्गत गोल्हना गांव में एक बीएसएफ के जवान ने पूर्व मुखिया दंपति एवं उनके परिवार पर तलवार से अचानक हमला कर दिया। इस घटना में कजरी के पूर्व मुखिया सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सोनमति देवी गंभीर है। हमले में पूर्व मुखिया की भवह रागिनी देवी पति रामाकांत तिवारी एवं सुनील तिवारी भी जख्मी हुए हैं। पूर्व मुखिया सोनमति एवं अन्य जख्मी को बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सोनमति देवी की स्थिति गंभीर बताई गई है।   घटना के बाद से आरोपी बीएसएफ जवान रूपेश तिवारी उर्फ उनील फरार है। बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बीच अचानक बीएसएफ जवान रूपेश पूर्व मुखिया के घर में घुस आया और तलवार से हमला बोल दिया। सामने जो भी आया उस पर वार करता गया। पूर्व मुखिया सत्यदेव तिवारी पर कई बार वार करने के कारण वे गंभीर हो गए। इसी क्र...
खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की करंट से मौत, एक पुत्र हुआ गंभीर

खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र की करंट से मौत, एक पुत्र हुआ गंभीर

अपराध, मध्य प्रदेश
सबलगढ़ । खेत में काम के दौरान लाइट गुल हो जाने से डीपी तक वायरिंग को चेक करने गये पिता दो पुत्रों सहित एक-एक कर टूटे हुये तारों से चिपक गये। जिससे पिता व एक पुत्र की मृत्यु हो गई। वहीं एक पुत्र को गंभीर हालत में इलाज के लिये चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। पिता-पुत्र का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिये गये है। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। सबलगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत खेरला निवासी दीनदयाल गौड़ अपने दोनों पुत्र हरिमोहन तथा पवन के साथ खेतों में काम करने के लिये गये। इनके साथ परिवार के अन्य जन भी थे। अचानक लाइट गुल हो जाने से पवन गौड़ उम्र 29 वर्ष डीपी पर लाइट चेक करने गया। बहुत देर तक वापस न आने पर पिता दीनदयाल ने हरीमोहन को देखने के लिये भेजा। डीपी तक पवन का पता न चलने पर वापस आने के दौरान हरीमोहन को टूटों हुये तारों के साथ पवन बेहोश अवस्था में मिल गया। जैसे ही हरीमोहन ने पवन...
खाता खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

खाता खुलवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

अपराध, बॉलीवुड
- 19 पासबुक, 19 चैकबुक, 7 एटीएम रसीद सहित मिले मुरैना। शहर में खाता खुलवाने के लिये लोगों को प्रलोभन दे रहे युवाओं पर संदेह होने के बाद उपभोक्ता ने पुलिस को सूचना दी। जांच के पश्चात दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इनका मास्टर माइंड कुछ दिन पहले ही गुजरात चला गया है। पुलिस को शहर के मधुवन कॉलोनी गणेशपुरा निवासी व्यक्ति ने सूचना दी कि सूरत-गुजरात से तीन युवक आये हैं वह लगातार लोगों को एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने के लिये ऋण व अन्य प्रलोभन दे रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा बैंक में खाता खुलवाये भी गये हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र चौहान के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. रायसिंह नरवरिया के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के द्वारा कोतवाली पुलिस को आम नागरिक से ठगी करने वालों को पकडऩे की योजना बनाकर कार्यवाही के लिये मा...
लोडिग़ वाहन ने मासूम को कुचला, मौत से लडक़र हुई मौत, चक्काजाम

लोडिग़ वाहन ने मासूम को कुचला, मौत से लडक़र हुई मौत, चक्काजाम

अपराध, मध्य प्रदेश
-बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का मामला ग्वालियर। तेज रफ्तार लोडिग़ वाहन ने घर के बाहर खेल रही मासूम को कुचल दिया। परिजन उसे गंभीर हालत मे अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ घंटे मौत से लडऩे के बाद मासूम ने दम तोड़ दिया। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। हादसा बहोड़ापुर मे लक्ष्मीपुरम  पानी की टंकी के पास का है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मीपुरम निवासी घनश्याम आदिवासी की 4 साल की बेटी खुशबू उर्फ काजल घर के बाहर खेल रही थी। तभी लोडिग़ वाहन एमपी07एल2121 तेज र तार मे आया और काजल को कुचल दिया। काजल की चीख सुनकर परिजन घर से बाहर निकले। वे तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर भागे। उसके माथे और पसली मे गहरी चोट थी। डॉक्टर ने काफी बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस को खबर मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वाहन चालक ने उठाया था इलाज का जिम्मा ...