Monday, April 21"खबर जो असर करे"

देश

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 5 मई तक : खाद्य मंत्री राजपूत

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 5 मई तक : खाद्य मंत्री राजपूत

देश, राजनीति
भोपाल! न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक की जायेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी देगी। इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। साथ ही जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं। खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गेहूं की साफ-सफाई के लिये क्लीनिंग मशीन भी लगाई जा रही है।...
चीतों की बढ़ती संख्या से, चंबल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

चीतों की बढ़ती संख्या से, चंबल क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

देश, राजनीति
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज का दिन प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट और वन्य जीव संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। श्योपुर स्थित राष्ट्रीय कूनो उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता "गामिनी" और उसके चार शावकों को बाड़े से मुक्त कर राष्ट्रीय उद्यान में स्वछंद विचरण के लिए छोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जैव विविधता की दृष्टि से, दक्षिण अफ्रीका से प्रदेश की धरती पर चीतों का पुनर्वास, देश ही नहीं अपितु एशिया महाद्वीप का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इस इंटरकांटिनेंटल प्रोजेक्ट के लिए कूनो (श्योपुर) का चयन, प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है। प्रदेश के वन विभाग के अमले की लगन और अथक परिश्रम से इस व्यापक परियोजना का सफल क्रियान्वयन संभव हो पाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि क्षेत्र में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है। इससे पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन...
AR रहमान की तबीयत बिगड़ते ही पत्नी सायरा ने बताई अलग होने की वजह

AR रहमान की तबीयत बिगड़ते ही पत्नी सायरा ने बताई अलग होने की वजह

देश, बॉलीवुड
चेन्नई। दिग्गज म्यूजिशियन कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को रविवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रहमान को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया है। ऐसे में अब रहमान की वाइफ ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने के साथ ही एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सायरा ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि प्लीज कोई भी उन्हें रहमान की एक्स वाइफ ना कहें, क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है। शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने पिछले साल नवंबर में अलग होने की घोषणा की थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सायरा बानो ने अब एडवोकेट वंदना शाह के माध्यम से एक बयान जारी किया है, जो उन दोनों की वकील हैं। बयान में कहा गया है, 'मैं उनके (एआर रहमान) शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती...
ग्लोबल दबाव के कारण IT सेक्टर में मचा कोहराम, शिखर से 21 प्रतिशत तक टूट गया IT इंडेक्स

ग्लोबल दबाव के कारण IT सेक्टर में मचा कोहराम, शिखर से 21 प्रतिशत तक टूट गया IT इंडेक्स

देश, विदेश
नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में बने दबाव के कारण घरेलू आईटी कंपनियों पर भी दबाव नजर आ रहा है। आज लगातार 5वें कारोबारी दिन आईटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। आज आईटी इंडेक्स 188.15 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 36,122.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह सूचकांक करीब 350 अंक टूट कर 35960 अंक के तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में टीसीएस के शेयरों में हुई खरीदारी के कारण इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार हो सका। आज निफ्टी के आईटी इंडेक्स में शामिल 10 शेयरों में से सिर्फ टीसीएस 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। दूसरी ओर, कोफोर्ज 1.36 प्रतिशत, परसिस्टेंट 1.64 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 0.47 प्रतिशत, एम्फैसिस 0.68 प्रतिशत, इंफोसिस 0.74 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.56 प्रतिशत, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज 0.16 प्रतिशत, विप्रो 1.62 प्रतिशत और ट...
इस होली,  पश्चिमी देशों में चंद्रमा पर दिखेगी लाली 

इस होली,  पश्चिमी देशों में चंद्रमा पर दिखेगी लाली 

देश
भोपाल।  14 मार्च  यानि शुक्रवार को दोपहर रंगों और गुलाल की लालिमा के साथ जब आप होली मना रहे होंगे तब पश्चिमी देशों में चमकता चंद्रमा भी लालिमा धारण करके रंग खेल रहा सा होगा । ऐसा ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका, पूर्वी एशिया और अंटार्कटिका में पूर्ण चंद्रग्रहण की घटना के कारण हो रहा होगा । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय समय के अनुसार प्रात-: 9 बजकर 27 मिनिट 28 सेकंड पर उपछाया ग्रहण की घटना आरंभ होगी और यह दोपहर बाद 3 बजकर 30 मि‍निट 09 सेकंड पर समाप्‍त होगी । चूंकि इस समय भारत में दिन आरंभ हो चुका होगा इसलिये यहां यह घटना नहीं दिखेगी । सारिका ने बताया कि चंद्रग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 3 मिनिट होगी जिसमें पूर्ण चंद्रग्रहण 1 घंटे 5 मिनिट का होगा । इस दौरान चंद्रमा तामिया , लाल दिखाई देगा । चंद्रमा औ...
हुड़दंगियों की खैर नहीं, हुरियारों पर भी नजर रखेंगे सैकड़ों पुलिसकर्मी

हुड़दंगियों की खैर नहीं, हुरियारों पर भी नजर रखेंगे सैकड़ों पुलिसकर्मी

देश, मध्य प्रदेश
मुरैना। होली के पावन पर्व को शांति व सुरक्षा के साथ मनाये जाने के लिये प्रशासन व पुलिस दृढ् संकल्पित दिखाई दे रहा है। होलिका दहन के पश्चात धुलेंड़ी के दिन जुमे की नमाज भी आयोजित होगी। जिले भर में दोनों त्यौहार सद्भाव के साथ मनाये जाने के लिये सभी धर्म व सामाजिकजन की बैठक शांति व्यवस्था के लिये आयोजित किये जाने के बाद आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की मानसिक रखने वालों को फ्लेगमार्च के माध्यम से यह संदेश दिया है कि कानूनी कार्यवाही में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने सभी जिले वासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुये अपील की है कि इस पावन पर्व को बीते राग द्वेश मिटाकर हर्षाेल्लास के साथ मनाये। पुलिस द्वारा हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।   आज शाम से ही अगले 24 घंटे तक यह पुलिस बल अ...
म्यांमार और थाईलेंड से लौटे बिहारियों का दर्द, बोले-भूखे रखते थे, फोन की भी नहीं थी इजाजत

म्यांमार और थाईलेंड से लौटे बिहारियों का दर्द, बोले-भूखे रखते थे, फोन की भी नहीं थी इजाजत

दिल्ली, देश
नई दिल्‍ली। म्यांमार एवं थाईलैंड से वापस लाए गए 10 बिहारी युवकों को दिल्ली से सड़क मार्ग से पटना लाया गया। बुधवार शाम करीब पांच बजे पटना पहुंचने के बाद इन्हें आर्थिक अपराध इकाई के मुख्यालय में लाया गया। जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। वहीं, राज्य निवासी चार अन्य युवकों को भी लाया जा रहा है। इस तरह राज्य निवासी 14 युवकों को अब तक म्यांमार से लाया जा चुका है। इन युवकों के परिजनों ने बातचीत में बताया कि भारत से म्यांमार के रास्ते उन्हें थाईलैंड ले जाया गया था। इसके बाद वहां उनसे जबरदस्ती साइबर संबंधी ठगी काम कराया जा रहा था। उन्हें घर वालों से बातचीत की इजाजत नहीं थी। बात नहीं मानने पर भूखे रखते थे। उन पर 24 घंटे नजर रखी जाती थी। उन्हें उनके परिचित कबूतरबाजों ने ही विदेश भेजकर अच्छे पद एवं सैलरी मिलने का झांसा दिया था। इनमें मो. रिजवान के पिता मो. रहीम और मो. मुअल्लीम के पिता मो....
मां की मौत के बाद पिता बना हैवान, पांच महीने तक नोंचता रहा बेटी का जिस्म

मां की मौत के बाद पिता बना हैवान, पांच महीने तक नोंचता रहा बेटी का जिस्म

अपराध, देश
नई दिल्‍ली। एक बेटी की ढाल उसका पिता होता है. जब वह अपने पिता के साथ होती है तो अपने आप को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है, लेकिन क्या हो जब वही पिता हैवान बन जाए? ऐसा हुआ कर्नाटक में, यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाया. बिन मां की बेटी के साथ शैतान पिता पांच महीने तक उसके साथ रेप करता रहा. इसकी जानकारी तब सामने आई, जब बेटी के पेट में दर्द हुआ. जांच कराने में खुलासा हुआ कि वह गर्भवती है. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलास केस दर्ज किया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है, पुलिस उसपर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है. इस घटना को जिसने सुना, वह शर्मसार हो रहे हैं. लोग आरोपी पिता के खिलाफ गंभीर सजा की मांग कर रहे हैं. घटना कर्नाटक के कोलार जिले के बांगरपेट तालुका की है. हैवान पिता की पहचान अप्पयप्पा के रूप में हुई है. पांच महीने तक करता रहा बेटी से रेप पुलिस जांच मे...
मोहल्ला क्लिनिक में अभी भी दिख रहा केजरीवाल का चेहरा

मोहल्ला क्लिनिक में अभी भी दिख रहा केजरीवाल का चेहरा

दिल्ली, देश
नई दिल्ली। राजधानी में नई सरकार बनने के बाद लगभग तीन हफ्ते का वक्त बीत गया है। बावजूद इसके मोहल्ला क्लिनिक में पिछली सरकार यानी आम आदमी पार्टी की झलक दिखाई पड़ रही है। क्योंकि मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर इलाज और दवाई देने के लिए दिए टैबलेट में आप सरकार और अरविंद केजरीवाल का चेहरा छाया हुआ है। मोहल्ला क्लिनिक में काम करने वाले एक डॉक्टर ने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है। अभी भी AAP सरकार की तस्वीर जानकारी के मुताबिक, राजधानी में लगभग 500 मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं। प्रत्येक मोहल्ला क्लिनिक में तीन टैबलेट दिए गए हैं, जिसके जरिए मरीज का रजिस्ट्रेशन से लेकर इलाज और दवाओं की डिटेल होती है। इसमें एक टैबलेट रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मचारी, दूसरा टैबलेट डॉक्टर और तीसरा टैबलेट फार्मासिस्ट के पास होता है। सूत्रों ने बताया कि इसके जरिए इलाज के साथ कर्मचारियों की हाजिरी भी लगाई जाती है। ...