
इस वर्ष 400 से अधिक पर्वतारोही ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की अनुमति मांगी
काठमांडू। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8,848.86 मीटर) पर नेपाल के तरफ से चढ़ाई के लिए अब तक 400 से अधिक विदेशी पर्वतारोही ने अनुमति मांगीं है। इसी तरह लगभग 80 विदेशी पर्वतारोहियों ने माउंट ल्होत्से (8,516 मीटर) को स्केल करने के लिए अनुमति मांगीं है।
नेपाल में पर्वतारोहण कराने वाले कंपनियों के संगठन एक्सपीडिशन ऑपरेटर्स एसोसिएशन (ईओएएन) के महासचिव ऋषि भंडारी ने वृहस्पतिवार को बताया कि इस वर्ष के मौसम में 400 से अधिक पर्वतारोहियों को माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए 500 से अधिक ग्राउंड स्टाफ और शेरपाओं को पर्वतारोहियों को अपने गंतव्य तक ले जाने और सुरक्षित रूप से वापस लाने के लिए इजाजत दी गई है।
भण्डारी ने बताया कि माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होटसे पर शिखर मार्गों का निर्माण करने के लिए 8K अभियान प्राइवेट लिमिटेड को आव...