Tuesday, November 26"खबर जो असर करे"

देश

सरकार को 5जी स्पेक्ट्रम की दो दिन नीलामी में 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

देश, बिज़नेस
- अश्विनी वैष्णव ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए तीसरे दिन जारी रहेगी बोली नई दिल्ली। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन तक कुल 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। सरकार को पहले दिन चार दौर की बोली में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं।दूसरे दिन पांच दौर में सिर्फ 0.04 लाख करोड़ की बोली लगी है। यानी सरकार को दो दिन में हुई कुल नौ दौर की नीलामी में 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। सरकार ने स्पेक्ट्रम की दूसरे दिन की बोली से उत्साहित होकर इसे तीसरे दिन के लिए बढ़ा दिया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि पांचवीं पीढ़ी के स्पेक्ट्रम की नीलामी के दूसरे दिन पांच दौर की बोली हुई और अंत तक 0.04 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं है। सरकार को नीलामी के पहले दिन चार दौर की बोली पूरा होने पर 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं...

डीजीसीए ने स्पाइसजेट की 50 प्रतिशत उड़ानों पर रोक लगाई

देश, बिज़नेस
- डीजीसीए ने कहा, स्पाइसजेट सुरक्षित और विश्वसनीय सेवा देने में नाकाम रही नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अगले 8 हफ्ते तक 50 फीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी है। डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा कि स्पाइसजेट एक सेफ और विश्वसनीय सेवा देने में नाकाम रही है। यह आदेश हाल के दिनों में स्पाइसजेट के विमानों की उड़ानों के दौरान लगातार गड़बड़ियों के बाद जारी किया गया है। विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि गड़बड़ियां मिलने के बाद स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। एयरलाइन के विमानों में विभिन्न स्पॉट चेक, निरीक्षण और नोटिस का जवाब मिलने के बाद कंपनी के 50 फीसदी विमानों की उड़ानों पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। इसके तहत स्पाइसजेट अगले 8 हफ्ते तक अपनी स्वीकृत उड़ानों में से 50 फीसदी का ही संचालन कर सकेगी। स्...

अब तक 3.4 करोड़ आईटीआर फाइल, 31 जुलाई है डेडलाइन

देश, बिज़नेस
-आईटीआर भरने के लिए 4 दिन बाकी, चूके तो नुकसान के साथ लगेगा जुर्माना नई दिल्ली। आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल (Income Tax Return (ITR) File) करने की अंतिम समय-सीमा 31 जुलाई (Deadline 31 July) है लेकिन 26 जुलाई तक सिर्फ 3.4 करोड़ करदाताओं (3.4 crore taxpayers) ने आईटीआर दाखिल किया है। इस बीच सरकार ने भी साफ कर दिया है कि पिछले दो साल की तरह इस बार आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन नहीं बढ़ने वाली है। इसके मद्देनजर आयकर विभाग ने करदाताओं से ट्वीट कर समय पर रिटर्न दाखिल करने की अपील की है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि आकलन वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अबतक ई-फाइलिंग पोर्टल पर 3.4 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए हैं। विभाग के मुताबिक ‘आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 26 जुलाई, 2022 तक 3.4 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसमें सिर्फ 26 जुलाई को 30 लाख करदाताओं ने रिटर्न फाइल किया है। हालांकि...

मारुति सुजुकी को पहली तिमाही में 1036 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश, बिज़नेस
-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country's largest car maker) मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) (Maruti Suzuki India Limited (MSIL)) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही (June Quarter of FY 2022-23) में एमएसआईएल का मुनाफा दोगुना (Profits jumped) से ज्यादा उछलकर 1,036 करोड़ रुपये (more than double to Rs 1,036 crore) पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में कंपनी को 475 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एमएसआईएल ने बुधवार को शेयर बाजार को सूचित किया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ यानी मुनाफा 130 फीसदी बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 475 करोड़ रुप...

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 584 अंक तक उछला

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। दो दिन की गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी का दौर लौट आया। दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लगभग एक प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहा। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी बनी रही। फार्मा, रियल्टी और आईटी सेक्टर में जमकर खरीदारी होती रही। एफएमसीजी, मेटल और ऑटो सेक्टर में भी तेजी का रुझान बना रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 547 अंक से अधिक और निफ्टी 157 अंक से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 10.20 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 55,258.29 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर 55,157.99 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार में एक्टिव हो गए और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी। बाजार में शुरू हुई खरीद...

कांवड़ मेला का समापन, हरिद्वार पहुंचे करीब 4 करोड़ कांवड़िये

देश
हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार और प्रशासन के लिए चुनौती बनी कांवड़ मेला का मंगलवार को सकुशल समापन हो गया। इस बार करीब चार करोड़ कांवड़िये और श्रद्धालु गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे। यह पहला मौका था जब इतनी बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने कांवड़ मेले में शिरकत की। दो साल कोरोना संक्रमण के बाद सरकार को यह पता था कि इतनी बड़ी तादाद में कांवड़िया हरिद्वार पहुंचेंगे। लिहाजा, 10 दिनों तक चलने वाली इस कांवड़ मेले के लिए सरकार ने भी कुंभ मेले की तरह पूरे इंतजाम किए हुए थे। हरिद्वार में 14 जुलाई से शुरू हुए इस कांवड़ मेले का 26 जुलाई को समापन हो गया। इस बार पड़ोसी राज्यों यूपी, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से लाखों की संख्या में कांवड़िये उत्तराखंड पहुंचे। इस तरह 21 जुलाई से कांवड़ यात्रा अपने पूरे चरम पर पहुंच गई थी। आलम ये था कि 23 जुलाई से हरिद्वार में इस कदर भीड़ हो गई थी कि यहां पर कद...

भारत में कितना घातक है मंकीपॉक्स, जानिए कैसे करें बचाव और क्‍या है इसके लक्षण

देश
नई दिल्‍ली । कोरोना का कहर झेल चुकी दुनिया मंकीपॉक्स संक्रमण (monkeypox infection) से एक बार फिर दशहत में है। अब तक 80 देशों में 16 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने मंगलवार को कहा कि इसका संक्रमण तो संभव है लेकिन यह घातक नहीं। आमतौर पर इससे पीड़ित लोगों में बुखार, बदन दर्द, सूजन और शरीर पर मवाद से भरे घाव नजर आते हैं पर दो से चार हफ्ते के भीतर मरीज बिल्कुल ठीक हो जाता है। तो आइए जानते हैं कि इससे डरना कितना जरूरी है। यह कितना घातक -विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, किसी संक्रमित शख्स के नजदीकी संपर्क में आने से मंकीपॉक्स हो सकता है। हालांकि, यूरोपीय देशों में ज्यादातर पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में यह संक्रमण देखा जा रहा है। -संक्रमित जानवरों जैसे बंदरों, चूहों और गिलहरियों से भी फैल सकता है। यह आमतौर पर...

दिल्ली में मिला मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मामला, ट्रैवल हिस्ट्री के साथ लक्षण भी, सभी राज्य सतर्क

दिल्ली, देश
नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स (monkeypox) का एक और संदिग्ध केस (Case) मिला है. मरीज को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की त्वचा पर चकत्ते और तेज बुखार (high fever) जैसे वायरस के लक्षण (virus symptoms) हैं. मरीज का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. हालांकि, अभी रिपोर्ट नहीं आई है. बता दें देश में मंकीपॉक्स के कुल चार केस सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज विदेश की यात्रा करके लौटा है. मरीज के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा गया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के मंकीपॉक्स से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने शरीर में दर्द की शिकायत की है. हालांकि, अभी वह भी निगरानी में है. मंकीपॉक्स के अभी देश में चार केस मिले हैं. इनमें से तीन केरल और 1 दिल्ली में मिला है. दिल्ली में मिला पहला मंकी...

राजस्थान: हनी ट्रैप में फंसकर दगाबाजी, PAK एजेंट्स को खुफिया जानकारियां दे रहा था सेना का जवान

देश
जयपुर । भारतीय सेना (Indian Army) में जासूसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान (Rajasthan) में तैनात सेना के जवान (soldier) को पाकिस्तानी महिला एजेंट्स (Pakistani Women Agents) ने हनी ट्रैप (honey trap) किया. इसके बाद जवान से कई गोपनीय जानकारियां ली गईं. बदले में पैसे देने की जानकारी भी सामने आई है. जवान को शासकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 24 साल के सैन्यकर्मी को राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने अरेस्ट किया है. उस पर जासूसी करने और खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को लीक करने का आरोप है. आरोपी जवान का नाम शांतिमय राणा पकड़े गए जवान का नाम शांतिमय राणा है. वह पश्चिम बंगाल के बागुंडा जिले के गांव कंचनपुर का रहने वाला है. जयपुर में अर्टलरी यूनिट में उसकी तैनाती थी. राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के डायरेक्टर जनरल उमेश मिश्...