Tuesday, November 26"खबर जो असर करे"

देश

शेयर समीक्षा: शानदार मजबूती के साथ खत्म हुआ पिछला कारोबारी सप्ताह

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह (trading week) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) के लिए मजबूती वाला सप्ताह (strong week) बना। इसी कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) 29 अप्रैल के बाद पहली बार 57 हजार अंक के दायरे में पहुंचने में सफल रहा, जबकि निफ्टी (nifty) 2 मई के बाद पहली बार 17 हजार अंक के दायरे में पहुंचने में कामयाब हुआ। मजबूत वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार में लिवाल के रूप में हुई वापसी के कारण पूरे सप्ताह के कारोबार में शुरुआती दो दिन के बाद लगातार तीन दिन तक मजबूती का रुख बना रहा। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान भारतीय शेयर बाजार में 2.6 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 1,498.2 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ और एनएसई का निफ्टी 438.80 अंक यानी 2.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इ...

राष्ट्रमंडल खेल 2022 : मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला स्वर्ण पदक

Breaking News, खेल, देश
बर्मिंघम। भारतीय स्टार महिला भारोत्तोलक (Indian star female lifter) मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने इतिहास रचते हुए राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) के महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में भारत (India) को पहला स्वर्ण पदक (first gold medal) दिलाया। चानू ने अपने पहले क्लीन एंड जर्क प्रयास में 109 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने कुल 201 किग्रा (स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 113 किग्रा) का भार उठाया। चानू क्लीन एंड जर्क दौर में अपने तीसरे प्रयास में 115 किग्रा भार उठाने में विफल रही। बहरहाल टीम इंडिया को बर्मिंघम में पहला स्वर्ण पदक मिला। चानू ने इससे पहले 49 किग्रा वर्ग के स्नैच दौर में अपने दूसरे प्रयास में 88 किग्रा की सफल लिफ्ट के साथ अपना नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। यह एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड भी है। हालांकि इसके ...

सोनिया गांधी के सपोर्ट में आयी जया बच्चन, कहा- ‘उन्हें परेशान करना शर्मनाक’

देश
नई दिल्‍ली । राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ लोकसभा (Lok Sabha) में हुए कथित दुर्व्यवहार को बिल्कुल गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष का ऐसा व्यवहार हमने कभी नहीं देखा है. अभी लोकसभा और राज्यसभा में जो हो रहा है, मुझे लगता है कि ये बहुत ही शर्म की बात है. जया बच्चन ने कहा, 'अब जो लोकसभा और राज्यसभा में हो रहा है, मुझे लगता है कि ये बहुत शर्म की बात है. सत्ता पक्ष की तरफ से इस तरह का व्यवहार हम ने कभी नहीं देखा. ये शर्मिंदा करने वाला है. वरिष्ठ नेता और महिला नेता खड़ी रहती हैं और नारेबाजी की जाती है.' उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर बैठे लोगों ने ऐसा कभी नहीं किया. लेकिन जो भी सारी परम्पराएं हैं वो ये लोग लांघ गए हैं. सोनिया गांधी के साथ जो हुआ वो अनैतिक है, आप देख सकते हैं. वो काफी वरिष्ठ नेता है...

सत्येंद्र जैन को कोर्ट का झटका, कहा- मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के ईडी के पास पर्याप्त सबूत

देश
नई दिल्‍ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) रहे सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में चार्जशीट दायर की थी. इस पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली की एक अदालत (court) ने कहा है कि सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं. इसके बाद सत्येंद्र जैन पर ईडी का शिकंजा और कस सकता है. ईडी के सबूत से कोर्ट संतुष्ट हालांकि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस चार्जशीट को लेकर ईडी को कई बातों के लिए कड़ी फटकार भी लगाई है. वहीं कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ईडी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ जो सबूत पेश किए हैं, कोर्ट उनसे संतुष्ट है. ये सबूत मनी लॉन्ड्रिंग में सत्येंद्र जैन की संलिप्तता दिखाने के लिए पर्याप्त है. ? कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है- जो सबूत रिकॉर्ड प...

Twitter ने किया बड़ा खुलासा, दुनियाभर की सरकारों ने मांगी यूजरों की जानकारी

तकनीकी, देश
वाशिंगटन । सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) ने खुलासा किया है कि दुनियाभर की सरकारें उससे यूजर खातों (accounts) से सामग्री हटाने या उनके निजी विवरणों (personal details) की जासूसी के लिए कह रही हैं। कंपनी ने कहा, उसने गत 6 वर्ष, 6 माह की अवधि में स्थानीय, राज्य व राष्ट्रीय सरकारों की 60,000 मांगों पर कार्रवाई की है। कंपनी ने एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया, ये सरकारें चाहती थीं कि ट्विटर से या तो सामग्री हटाई जाए अथवा कंपनी यूजर की गोपनीय जानकारी का खुलासा करे। ट्विटर की सुरक्षा व अखंडता मामलों के प्रमुख योएल रोथ ने कहा, हम देख रहे हैं कि सरकारें हमारी सेवा का उपयोग करने वालों को बेनकाब करने के लिए कानूनी रणनीति का उपयोग करने, अकाउंट के मालिकों के बारे में जानकारी एकत्र करने और लोगों को चुप कराने के तरीके के रूप में अधिक आक्रामक हो जाती हैं। फेसबुक व इंस्टाग्राम की मालिक मेटा ने भी इसी समय...

आईटीसीटीए कॉन्क्लेव चंडीगढ़ में मध्य प्रदेश ने जीते दो अवार्ड

देश, मध्य प्रदेश
-प्रमोटिंग फेयर्स एण्ड फेस्टिवल्स ऑफ मप्र और मेन्टेन्ड स्टेट कॉर्पोरेशन होटल्स कैटेगरी में मिले अवॉर्ड भोपाल। चंडीगढ़ में इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव एंड ट्रेवल अवॉर्ड (International Tourism Conclave and Travel Award) के 8वें संस्करण में शुक्रवार को मध्य प्रदेश टूरिज्म (Madhya Pradesh Tourism) ने राष्ट्रीय स्तर के दो अवॉर्ड (Won two national level awards) जीते। मध्य प्रदेश पर्यटन को अपने फेयर्स फेस्टिवल्स को बढ़ावा देने एवं मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को वेल मेंटेन्ड होटल्स के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश पर्यटन की ओर से उप संचालक युवराज पडोले एवं महाप्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अवॉर्ड प्राप्त किए। प्रमुख सचिव पर्यटन और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि मध्यप्रदेश पर्य...

मप्र में कोरोना के 247 नये मामले, दो की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 247 नये मामले (247 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 233 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 49 हजार 435 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से दो मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 244 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 7,991 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 247 पॉजिटिव और 7,744 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 82 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 121, भोपाल में 34, जबलपुर में 39, सीहोर में 9, ग्वालियर में 7, खरगोन में 6, खंडव...

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से चार दिन में मिलीं 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां

देश, बिज़नेस
-वैष्णव ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 5वें दिन शनिवार को भी जारी रहेगी नीलामी नई दिल्ली। पांचवीं पीढ़ी (fifth generation) के स्पेक्ट्रम 5जी की नीलामी (spectrum 5g auction) के चौथे दिन शुक्रवार तक 23 दौर की बोली में कुल 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां (Total bids worth Rs 1,49,855) प्राप्त हुई हैं। देश में हाई स्पीड की इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी पाचवें दिन शनिवार को भी जारी रहेगी। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम के लिए चार दिन में कुल 23 दौर की बोली संपन्न हुई है। नीलामी का चौथा दिन समाप्त होने तक 16 दौर की बोली में सरकार को कुल 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली। इसकी नीलामी का तीसरा दिन समाप्त होने तक कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थी, जबकि नीलामी के दूसरे दिन नौवें दौर की नीलामी में 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थी...

देश के आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जून में 12.7 फीसदी बढ़ा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश (country) के आठ बुनियादी उद्योगों (eight basic industries ) का उत्पादन (production) जून महीने (month of June) में 12.7 फीसदी बढ़ा (increased 12.7 percent) है। एक साल पहले इस अवधि में 9.4 फीसदी का इजाफा हुआ था। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में जून में 12.7 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, मई 2022 में आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 19.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। देश के आठ बुनियादी उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में कच्चा तेल को छोड़कर कोयला, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट, बिजली, नेचुरल गैस और स्टील का उत्प...