Tuesday, November 26"खबर जो असर करे"

देश

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया लश्कर का 1 आतंकी, 2 जवान घायल

देश
श्रीनगर । कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में आतंकियों (terrorists) के सफाए के लिए भारतीय सेना (Indian Army) का ऑपरेशन जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को बारामूला (Baramulla) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई. इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, जबकि 2 जवान घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पट्टन, बारामूला के इरशाद अहमद भट के रूप में हुई है, जो मई 2022 से सक्रिय था और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था. उसके पास से 1 एके राइफल, 2 मैगजीन और 30 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में...

अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से मिले 50 करोड़ नकद, लेकिन ड्राइवर को नहीं दी थी सैलरी

देश
कोलकाता । प्रणब भट्टाचार्य (Pranab Bhattacharya) 22 जुलाई की सुबह 11:30 बजे हमेशा की तरह डायमंड सिटी साउथ में अपने ऑफिस पहुंचे. लेकिन यहां उन्हें पता चला कि उनकी नौकरी छूट गई है और इस महीने का वेतन (salary) नहीं मिलेगा. प्रवर्तन निदेशालय (Ed) के लगभग 10 अधिकारियों को उनकी नियोक्ता (काम देने वाला) अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के फ्लैट में भेज दिया गया. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती घोटाला मामले में मुखर्जी के स्वामित्व वाली संपत्ति पर प्रवर्तन निदेशालय की यह पहली छापेमारी थी. इसके बाद दो और अन्य संपत्तियों पर भी एजेंसी ने छापेमारी की, जहां से सोने के गहनों, दस्तावेजों और कोड लिखी डायरी के साथ लगभग 50 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. प्रणब भट्टाचार्य सात महीने से अर्पिता मुखर्जी के लिए ड्राइवर का काम कर रहे थे. अपने नियोक्ता अर्पिता मुखर्जी, जो कि तृणमूल कांग्रेस के बर्खास्त ...

विधायकों से नकदी पकड़े जाने पर कांग्रेस का आरोप, कहा- झारखंड में भी सरकार गिराने की साजिश रच रही बीजेपी

देश, राजनीति
रांची । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में शनिवार को झारखंड (Jharkhand) के तीन कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार (Arrested) किए जाने के बाद, कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकुर ने कहा कि भाजपा पैसे के दम पर सरकार गिराने की साजिश रच रही है। झारखंड में भी महाराष्ट्र की तरह खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि बीते शनिवार को जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा से विधायक नमन बिक्सल को भारी कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था। शनिवार शाम को हावड़ा में उनकी कारों से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। झारखंड में भी ‘ऑपरेशन लोटस' चला रही भाजपा: जयराम रमेश वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए...

उज्जैनः व्यापारी का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

देश, मध्य प्रदेश
उज्जैन। जिले के नागदा शहर में कपड़ा व्यापारी दिलीप पोरवाल (Cloth trader Dilip Porwal) का अपहरण (kidnapped) कर ले जा रहे अपहरणकर्ताओं और पुलिस (Police) के बीच शनिवार शाम को मुठभेड़ (Encounter) हो गई। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों की कार को घेर लिया। बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। बचाव में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार (three accused arrested) कर व्यापारी को छुड़वा लिया। इस मुठभेड़ में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 363 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मंडी थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि व्यापारी दिलीप पोरवाल के परिजनों ने किडनैपिंग की सूचना दी। उन्होंने बताया कि दिलीप रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर गए थे। लौटते समय उन्हें हि...

मप्र में कोरोना के 228 नये मामले, दो की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 228 नये मामले (228 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 263 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 49 हजार 663 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से दो मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 247 नये संक्रमित मिले थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,930 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 228 पॉजिटिव और 7,702 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 53 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 90, भोपाल में 55, जबलपुर में 31, सीहोर और नरसिंहपुर में 6-6, रायसेन में 5, ग्वालियर...

लगातार चौथे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में 1.15 अरब डॉलर की रही गिरावट

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका देने वाली खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 1.152 अरब डॉलर घटकर ($ 1.152 billion down) 571.56 अरब डॉलर ($ 571.56 billion) रह गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 14.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.502 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। आरबीआई के मुताबिक 22 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.152 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया, जबकि इससे पहले 15 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 7.541 अरब डॉलर घटकर 572.712 अरब डॉलर रह गया था। वहीं, 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर गिरकर 580.252 अरब डॉलर रह गया था, जबकि एक जुलाई...

अबतक 4.52 करोड़ से ज्यादा आईटीआर हुआ फाइल, आज डेडलाइन

देश, बिज़नेस
-आईटी ने कहा, 29 जुलाई को 43 लाख से ज्यादा करदाताओं ने रिटर्न फाइल किया नई दिल्ली। आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल (Income Tax Return (ITR) File) करने का अंतिम दिन आज है, 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ से अधिक करदाताओं (Over 4.52 crore taxpayers) ने आईटीआर दाखिल किया है। हालांकि, सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि पिछले दो वर्ष की तरह इस बार रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नहीं बढ़ने वाली है। इस बीच आयकर विभाग करदाताओं से ट्वीट कर तय समय-सीमा तक रिटर्न दाखिल करने की अपील करदाताओं से लगातार कर रहा है। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि आकलन वर्ष 2022-23 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर 4.52 करोड़ से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हुए हैं। आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 29 जुलाई तक 4.52 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हुए हैं। इसमें सिर्फ 29 जुलाई को 43 लाख से ज्यादा करदाताओं ने अपना र...

बैंक ऑफ बड़ौदा को पहली तिमाही में 2,168 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2022-23) में बैंक का सलाना आधार पर मुनाफा 79.3 फीसदी (Profit up 79.3 per cent) बढ़कर 2,168 करोड़ रुपये (Rs 2,168 crore) रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,209 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 79.3 फीसदी बढ़कर 2,168 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,209 करोड़ रुपये रहा था। बैंक के मुताबिक बैंड लोन में गिरावट और शुद्ध ब्याज आय में वृद्धि तथा परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार से उसके मुनाफा में इजाफा हुआ है। इस दौरान बैंक का कुल आय 19,915.83 करोड़ रुपये उछलकर 20,119.52 करोड...

एश्यिा की सबसे अमीर महिला बनीं जिंदल ग्रुप की प्रमुख सावित्री जिंदल

देश, बिज़नेस
-सावित्री जिंदल 89.49 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ टॉप पर नई दिल्ली। जिंदल ग्रुप की प्रमुख सावित्री जिंदल एशिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सावित्री जिंदल के पास 89.49 हजार करोड़ रुपये (11.3 अरब डॉलर) की संपत्ति है। इस सूची में दूसरे नंबर पर चीन की फैन होंगवी हैं, जिनके पास 11.3 अरब डॉलर की संपत्ति है। वहीं, तीसरे नंबर पर 2021 में एशिया की सबसे अमीर महिला रहीं चीन की ही यांग हुइयान अब तीसरे नंबर पर आ गई हैं। इनकी संपत्ति 87.11 हजार करोड़ (11 अरब डॉलर) है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स की शनिवार को जारी सूची के मुताबिक सावित्री जिंदल दुनिया के सबसे अमीर सूची में 164वें स्थान पर पहुंच गई हैं। हालांकि, अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उनके पास 9.35 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। सावित्री जिंदल जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनी की ...