Tuesday, November 26"खबर जो असर करे"

देश

अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

देश, मध्य प्रदेश
टीकमगढ़। जिले के पलेरा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह सूरजपुरा तिराहा के पास एक बाइक अनियंत्रित हाेकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य राहगीर को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले दर्ज जांच शुरू की है। जानकारी अनुसार पलेरा के वार्ड नंबर 3 निवासी काशीराम रैकवार मंगलवार सुबह अपने रिश्तेदार कमलेश रैकवार और पप्पू कुशवाहा निवासी मऊरानीपुर (उत्तर प्रदेश) के साथ बाइक से पास के ही गांव जा रहे थे। इसी दौरान सूरजपुरा तिराहा के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा में तीनों बाइकसवारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य राहगीर भी उनकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छक्की खटीक को अस्पताल में भर्ती करा...

जबलपुर अग्निकांडः चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मैनेजर गिरफ्तार

देश, मध्य प्रदेश
जबलपुर। शहर के दमोह नाका स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड में हुई आठ लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल के डायरेक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मामले की जांच के लिए संभागीय कमिश्नर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो मामले की जांच कर एक महीने में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।   प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जबलपुर में निजी हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड में अस्पताल के संचालकों पर केस रजिस्टर्ड किया गया है और अस्पताल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे की जांच के लिए सरकार ने डिवि...

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी, सरकार को मिला डेढ़ लाख करोड़ का रेवेन्‍यू, जाने कब शुरू होगी सेवा

देश
नई दिल्‍ली । 26 जुलाई से 5G के स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का काम संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) की देखरेख में चल रहा था. इसमें मानकों के आधार पर 4 प्रमुख कंपनियों का चयन किया गया था. सोमवार को ये नीलामी (auction) पूरी हुई और सरकार को उम्मीद से अधिक सफलता मिली. सरकार को इस स्पेक्ट्रम नीलामी से कुल 1,50,173 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है. नीलामी से पहले, संचार मंत्रालय ने 5G स्पेक्ट्रम की क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को लेकर कुछ मानक बनाए थे और इन मानकों के आधार पर कंपनियों से दावेदारी पेश करने को कहा था. जिन कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी उनमें से सिर्फ 4 कंपनियों को मंत्रालय ने शॉर्टलिस्ट किया. इन कंपनियों में रिलायंस जियो, अदानी कम्युनिकेशंस, भारती एयरटेल और वोडाफोन शामिल हैं. नीलामी से स...

तिहाड़ में बंद यासीन मलिक ने खत्म की भूख हड़ताल, इन मांगों को लेकर किया था अनशन

देश
नई दिल्‍ली । तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) ने भूख हड़ताल (hunger strike) खत्म कर दी है। पिछले 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे मलिक ने सोमवार शाम तब अपना अनशन समाप्त कर दिया जब उसे बताया गया कि उसकी मांगों के बारे में संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। मलिक ने 22 जुलाई को तब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी थी, जब केंद्र ने रूबैया सईद अपहरण मामले की सुनवाई कर रही जम्मू की एक अदालत में प्रत्यक्ष रूप से पेश होने की उसकी मांग पर जवाब नहीं दिया। मलिक अपहरण के संबंधित मामले में एक आरोपी है। प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) का 56 वर्षीय सरगना आतंकवाद से जुड़े वित्तपोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उठाई गई मांगों को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है अधिकारियों ने कहा कि उसने दिल्ली जेल के महानिदेशक संदीप गोय...

गोवा बार विवाद पर हाईकोर्ट की टिप्पणी- स्मृति ईरानी या उनकी बेटी रेस्टोरेंट की मालिक नहीं

देश
नई दिल्ली । गोवा रेस्टोरेंट बार (Goa restaurant row) पर विवाद के बीच दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बड़ी टिप्पणी की थी. हाईकोर्ट ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और उनकी बेटी (Zoish Irani) उस रेस्टोरेंट की मालिक नहीं हैं. ना ही उन्होंने कभी उस रेस्टोरेंट के संबंध में किसी लाइसेंस के लिए अप्लाई किया. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुक्रवार (29 जुलाई) को हुई थी, जिसका डिटेल ऑर्डर अब सामने आया है. दिल्ली हाईकोर्ट में यह टिप्पणी जस्टिस मिनी पुष्कर्ण ने की. उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को समन भेजा है. यह समन स्मृति ईरानी की तरफ से दायर मानहानि के मुकदमे पर भेजा गया है. ईरानी ने 2 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस इन नेताओं को भेजा है. कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान आदेश दिया था कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा स्मृति...

मप्र में मिले कोरोना के 186 नये मामले, 196 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 186 नये मामले (186 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 196 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 50 हजार 062 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार दूसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 213 नये संक्रमित मिले थे। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,227 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 186 पॉजिटिव और 7,041 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 71 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.5 रहा। नये मामलों में इंदौर में 50, भोपाल में 40, जबलपुर में 31, ग्वालियर में 13, सीहोर में 9, बालाघाट में 6, खरगोन...

जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह 28 फीसदी बढ़ा, रिकॉर्ड 1.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे (economic front) पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। जुलाई महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Revenue Collection) पिछले साल के समान अवधि की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये (28% up to Rs 1.49 lakh crore) रहा है। जीएसटी संग्रह जुलाई, 2021 में 1,16,393 करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जुलाई, 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह एक साल पहले की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर कुल 1,48,995 लाख करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान अवधि में जीएसटी संग्रह से 1,16,393 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व संग्रह है। इसके पहले अप्रैल, 2022 में जीएसटी संग्रह से 1,67,540 करोड़ रुपये का राजस्व आया था। आंकड़ों के मुताबिक जुलाई मह...

आईसीआईसीआई बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.15 फीसदी बढ़ाई

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने सोमवार को अलग-अलग विभिन्न अवधि के कोष की सीमांत लागत आधारित उधार दरों में (एमसीएलआर) 0.15 फीसदी बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक से कर्ज लेना और महंगा हो जाएगा। आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक एक अगस्त से संशोधित ब्याज दरों के तहत एक दिन की अवधि की ब्याज दर 7.65 फीसदी होगी। एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़ाकर 7.90 फीसदी हो गई है। बैंक के नये ग्राहकों के लिए एमसीएलआर की नई दरें एक अगस्त से लागू होगी जबकि मौजूदा कर्जदारों के लिए ये 5 अगस्त से लागू होगी। दरअसल, खुदरा लोन के लिहाज से एक साल के एमसीएलआर को अहम माना जाता है, क्योंकि आवास लोन जैसे बैंक के दीर्घकालीन कर्ज इसी से संबद्ध होते हैं। बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई के इस हफ्ते नीतिगत द...

डॉलर के मुकाबले 22 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ रुपया

देश, बिज़नेस
पूरे दिन के कारोबार में रुपये की कीमत को बीच-बीच में लगा झटका नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) की तेजी के साथ ही भारतीय मुद्रा बाजार (Indian money market) में भी रुपये की कीमत में तेजी (Rise in the price of rupee) का रुख बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपये (rupee against dollar) की कीमत में सोमवार को भी तेजी आई, जिसके कारण भारतीय मुद्रा 22 पैसे की मजबूती के साथ 79.02 रुपये प्रति डॉलर (अस्थाई) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को रुपया डॉलर की तुलना में 79.24 के स्तर पर बंद हुआ था। इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपये ने आज डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की मजबूती के साथ 79.16 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही रुपये में मजबूती आने लगी और थोड़ी ही देर में भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 79.1...