Wednesday, November 27"खबर जो असर करे"

देश

इसरो के व्हिकल SSLV-D1 का प्रक्षेपण सफल, लेकिन साथ गए 2 उपग्रहों से टूटा संपर्क

देश
नई दिल्ली । इसरो (ISRO) ने रविवार सुबह 9:18 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से अपने पहले लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान SSLV-D1 को पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (EOS-02) और छात्र-निर्मित एक उपग्रह, ‘AzadiSAT’ के साथ लॉन्च किया. रॉकेट (rocket) ने सही तरीके से काम करते हुए दोनों सैटेलाइट्स (satellites) को उनकी निर्धारित कक्षा में पहुंचा दिया. रॉकेट अलग हो गया. लेकिन उसके बाद सैटेलाइट्स से डेटा मिलना बंद हो गया. ISRO प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि इसरो मिशन कंट्रोल सेंटर (isro mission control center) लगातार डेटा लिंक हासिल करने का प्रयास कर रहा है. हम जैसे ही लिंक स्थापित कर लेंगे, देश को सूचित करेंगे. एसएसएलवी के जरिए इसरो ने जिन दो सैटेलाइट्स को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया उनमें EOS02 एक अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट हैं. जो 10 महीने के लिए अंतरिक्ष में काम करेगा. इसका वजन 142 किलोग्राम है. इसमें म...

जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति निर्वाचित

देश
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) शनिवार को उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के लिए हुए मतदान के बाद आए नतीजों में निर्वाचित घोषित (declared elected) हुए हैं। लोकसभा महासचिव एवं उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उत्पल कुमार सिंह (Utpal Kumar Singh) ने देर शाम उनके निर्वाचन की घोषणा की। संसद भवन में आयोजित मतदान कार्यक्रम के बाद शाम को मतगणना हुई। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा करते हुए उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि जीतने के लिए 346 मत आवश्यक थे। जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 मत मिले। उन्होंने बताया कि 780 के निर्वाचक मंडल में कुल 725 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। इनमें से 15 के मत अमान्य पाए गए। उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यसभा और लोकसभा के सांसद निर्वाचक मंडल का हिस्सा होते ...

मप्र में कोरोना के 250 नये मामले, दो की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 250 नये मामले (250 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 240 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 51 हजार 094 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 169 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मृत्यु हुई थी। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 7,820 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 250 पॉजिटिव और 7,570 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 43 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.1 रहा। नये मामलों में इंदौर में 80, भोपाल में 68, जबलपुर और सीहोर में 17-17, ग्वालियर में 10, नर्मदाप...

बासमती चावल का निर्यात 26 फीसदी बढ़कर 1.15 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
-जून तिमाही में बासमती चावल के निर्यात में 26 फीसदी का इजाफा नई दिल्ली। निर्यात के मोर्चे (export front) पर राहत देने वाली खबर है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में बासमती चावल का निर्यात (export of basmati rice) 25.54 फीसदी बढ़कर 1.15 अरब डॉलर (up 25.54 percent to $1.15 billion) पर पहुंच गया है। यह निर्यात एक साल पहले की समान अवधि में 92.2 करोड़ डॉलर का रहा था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बासमती चावल का निर्यात 25.54 फीसदी बढ़कर 1.15 अरब डॉलर का रहा, जबकि गैर-बासमती चावल का निर्यात भी 5 फीसदी बढ़कर 1.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस दौरान कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 31 फीसदी बढ़कर 7.4 अरब डॉलर का हो गया। मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त व...

विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर 573.9 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
-चार हफ्तों की गिरावट के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे (economic front) पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। पिछले चार हफ्तों की गिरावट के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) में इजाफा हुआ है। 29 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर (increased by $2.32 billion) 573.9 अरब डॉलर ($573.9 billion) पर पहुंच गया, जबकि इसके पिछले हफ्ते यह 1.15 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए), स्वर्ण भंडार और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में बढ़ोतरी से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक 29 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर 573.9 अर...

स्टेट बैंक को पहली तिमाही में 6,068 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश, बिज़नेस
-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में मुनाफा 7 फीसदी घटा नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता (largest public sector lender) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रुपये (Profit down 7 per cent to Rs 6,068 crore) रहा है। पिछले साल की जून तिमाही में बैंक को 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एसबीआई ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ (मुनाफा) 6.7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 6,504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने कहा कि आय घटने से उसका मुनाफा कम हुआ है। स्टेट बैंक के जारी बयान के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 की ...

पीएनबी और आईसीआईसीआई ने ब्याज दर में किया इजाफा

देश, बिज़नेस
-पीएनबी का कर्ज पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट बढ़ाने का बाजार पर असर दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई ने बाहरी बेंचमार्क उधार दर (ईबीएलआर) में 0.50 फीसदी का इजाफा किया है। पीएनबी ने शनिवार को बताया कि आरबीआई के रेपो दर में बढ़ोतरी के बाद ईबीएलआर 0.50 फीसदी का इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद पीएनबी का कर्ज पर ब्याज दर 7.40 फीसदी से बढ़कर 7.90 फीसदी हो जाएगा। पीएनबी का नई ईबीएलआर दर 8 अगस्त, 2022 से लागू होगा। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक का ईबीएलआर मानक कर्ज दर बढ़ाकर आरबीआई की नीतिगत दर के अनुरूप कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसीआई का ईबीएलआर 9.10 फीसदी सालाना होगा, जो प्रतिमाह देय है। आईसीआईसीआई बैंक कर्ज पर ब्याज दर 5 अग...

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नवनिर्वाचित महापौर मालती राय और पार्षदों ने ली शपथ

देश, मध्य प्रदेश, राजनीति
भोपाल। राजधानी भोपाल नगर निगम के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। आईएसबीटी स्थित नगर निगम कार्यालय में शनिवार को आयोजित भव्य समारोह में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सबसे पहले नवनिर्वाचित महापौर मालती राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद सभी 85 वार्डों के पार्षदों को 17-17 के समूह में शपथ ग्रहण कराई।   कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।   मुख्यमंत्री ने जताया का जनता का आभ...

रूस-यूक्रेन युद्ध से सीख लेकर भारत अलर्ट, भारतीय सेना ने अपने कम्युनिकेशन सिस्टम को किया मजबूत

देश
नई दिल्‍ली । रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) से सीख लेते हुए भारतीय सेना (Indian Army)ने अपने सभी सैटेलाइट कम्युनिकेशन उपकरणों (Satellite Communication Equipment) के साथ एक बड़ी एक्सरसाइज की. एक हफ्ते तक पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में चली इस एक्सरसाइज को 'स्काईलाइट' (Skylight) नाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इस‌ एक्सरसाइज के दौरान सैटेलाइट से जुड़े सभी ग्राउंड कम्युनिकेशन उपकरणों को परखा गया. इसके लिए पूर्वी लद्दाख में 200 स्टेटिक ग्राउंड बेस्ड सैटेलाइट टर्मिनल (Static Ground Based Satellite Terminal) और 80 ट्रांसपोर्टेबल और मैन-हेल्ड टर्मिनल का इस्तेमाल किया गया. 'स्काईलाइट' की खासियत इन टर्मिनल से सेना को सिक्योर वॉयस, वीडियो और डाटा कनेक्टिवेटी मिल सकती है और इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से मूव किया जा सकता है और किसी भी तरह के इलाकों में इस्तेमाल किया जा सकता है. ...