Wednesday, November 27"खबर जो असर करे"

देश

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने जम्मू, डोडा जिले में कई जगहों पर मारा छापा

देश
जम्मू। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने टेरर फंडिंग मामले में सोमवार को जम्मू और डोडा जिले में कई जगहों पर एक साथ छापा मारा। बठिंडी में रहने वाले सेवानिवृत्त डीएफओ हाफिज उल्ला के घर भी एनआईए की टीम जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि हाफिज भी टेरर फंडिंग में शामिल है। फिलहाल सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है। एनआईए की विशेष टीमें सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा सीआरपीएफ की मदद से जम्मू और डोडा जिले में कई स्थानों पर पहुंची। टीमों ने कई लोगों के घरों व कार्यालयों में छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी एनआईए टेरर फंडिंग मामले में जम्मू व कश्मीर के कई जिलों में छापा मार चुकी है। इसी बीच डोडा व जम्मू में जहां-जहां भी एनआई की जांच चल रही है, जम्मू-कश्मीर पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। (हि.स.) ...

 दुष्कर्म के मामले में मिर्ची बाबा गिरफ्तार

देश, मध्य प्रदेश
ग्वालियर। वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा को ग्वालियर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार किया है। मिर्ची बाबा पर भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश डंडोतिया की टीम ने भोपाल के इनपुट पर मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया है।   जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित सांघी को सोमवार को भोपाल पुलिस आयुक्त द्वारा सूचना दी गई थी कि मिर्ची बाबा ग्वालियर के गिरगांव में भागवत कथा करने के लिए आए हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इसके बाद एसएसपी सांघी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया को उनकी तलाश में लगाया। पुलिस को पता चला कि मिर्ची बाबा गोला का मंदिर स्थित होटल नारायनम में ठहरे हुए हैं। पुलिस जब होटल पहुंची तो बाबा वहां से निकल चुके थे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर थोड़ी दूर ही उन्हें पक...

प.बंगाल : कोलकाता पुलिस ने ED के वरिष्‍ठ अधिकारी को भेजा नोटिस, यह है मामला

देश
कोलकाता । कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के उप-निदेशक सुबोध कुमार (Deputy Director Subodh Kumar) को नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुमार पर लोगों को पैसे के लिए ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार झारखंड के वकील राजीव कुमार (Advocate Rajeev Kumar) की मदद करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि सुबोध कुमार इस समय ओडिशा में तैनात हैं और उन पर झारखंड (Jharkhand) में तैनात रहने के दौरान राजीव कुमार की मदद करने में अहम भूमिका निभाने का आरोप है। 'पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारी का नाम आया' कोलकाता पुलिस के अधिकारी ने बताया, "ईडी अधिकारी का नाम राजीव कुमार से पूछताछ के दौरान सामने आया। हमें कई मामलों में उनकी संलिप्तता की विस्तृत सूचना मिली है। हमने उन्हें समन नहीं किया है, लेकिन हमारे अधिकारी उनसे बात करने के लिए ओडिशा जाएंगे।" राजीव कुमार...

बांग्लादेश बॉर्डर के पास तस्करों ने BSF जवान को मारी गोली, मौके से हुए फरार

देश
नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले (Nadia District) में बांग्लादेश बॉर्डर (Bangladesh border) के पास सोमवार शाम को तस्करों (smugglers) ने आतंक मचाया है और एक बीएसएफ जवान को गोली मार दी है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ (BSf) की एक टीम ने छपरा इलाके में एक आवास पर छापा (raid) मारा था, यहां फेंसेडिल कफ सीरप की बोतलें बोरियों में रखी हुई थीं। बीएसएफ ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 15-20 तस्करों ने देसी हथियारों से बीएसएफ की टीम पर गोलियां चला दीं। बीएसएफ ने गोलीबारी से बचने के लिए आड़ ली लेकिन वहां महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी की वजह से वह जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके। बीएसएफ ने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान सतीश कुमार घायल हो गया है। उसे छपरा के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और वहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं हथियारबंद तस्कर भागने में सफल ...

सीएम नीतीश से तेजस्वी यादव मांग सकते है डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय! अहम बैठक आज

देश, राजनीति
पटना । बिहार (Bihar) में मची सियासी उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें आज की बैठक पर टिकी हैं. जेडीयू (JDU) की ओर से अलग बैठक होने वाली है तो आरजेडी (RJD) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) भी बैठक करने वाली है. आज दोपहर 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) की बैठक होगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी अपने नेताओं के साथ इसी समय सुबह 11 बजे अलग बैठक करेगा. इस बीच सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बड़े संकेत हैं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) किन शर्तों पर मानने के लिए तैयार हैं इसकी भी बात हो रही है. सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय चाहते हैं. अगर बात बनी तो 11 अगस्त के पहले बड़ा फैसला हो सकता है. ऐसे में सबकी निगाहें आज की होने वाली बैठक पर है. सवाल भी कई हैं कि क्या बिहार में कुछ बड़ा होने ...

मप्रः एनआईए ने भोपाल से पकड़े जेएमबी के दो आतंकी

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) (National Investigation Agency (NIA)) की टीम ने मप्र की राजधानी भोपाल से जमात ए मुजाहिदीन (जेएमबी) (Jamaat-e-Mujahideen (JMB)) के दो आतंकियों को गिरफ्तार (two terrorists arrested) किया है। गिरफ्तार आरोपितों का नाम हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी और मोहम्मद सहादत हुसैन बताए गए हैं। पकड़े गए दोनों आतंकी मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं। दोनों आरोपितों पर जेएमबी के विचारों को फैलाने की साजिश करने का आरोप है। जानकारा के अनुसार, एनआईए के टीम ने रविवार देर रात भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में दबिश देकर जेएमबी से जुड़े दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया। दोनों आतंकी करीब सालभर से यहां रह रहे थे। इसी वर्ष मार्च में ऐशबाग में हुई छापेमारी के दौरान दोनों भूमिगत हो गए थे और अभी एक माह पहले ही वापस आए थे। इन पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जेहादी साहित्य परोसने का आरोप है। द...

मप्र में मिले कोरोना के 169 नये मामले, 175 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 169 नये मामले (169 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 175 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 51 हजार 447 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 184 नये संक्रमित मिले थे, जबकि दो मरीजों की मृत्यु हुई थी। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,830 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 169 पॉजिटिव और 6,661 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 150 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.4 रहा। नये मामलों में इंदौर में 42, भोपाल में 41, जबलपुर में 13, ग्वालियर में 9, नर्मदापुरम ...

देश के 1000 शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू करेगी रिलायंस जियो

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी (largest private sector telecom company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) देश में एक साथ करीब एक हजार शहरों में 5जी सर्विसेज शुरू (में 5जी सर्विसेज शुरू ) करने की तैयारी कर रही है। दूरसंचार कंपनी ने इसके लिए स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। आरआईएल ने सोमवार को जारी अपनी ताजा सालाना रिपोर्ट में कहा कि उसकी दूरसंचार इकाई जियो देश में एक हजार शहरों में 5जी सेवाओं की शुरुआत एक साथ करेगी। जियो ने इसके लिए वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी शत-प्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सर्विसेज के लिए खुद को तैयार करने लिए कई कदम भी उठाए हैं। जियो ने 5जी तकनीक से जुड़ी सेवाओं का जमीनी स्तर पर परीक्षण भी किया है। इस दौरान सं...

भारती एयरटेल को पहली तिमाही में 1607 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश, बिज़नेस
- वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ा नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी (Private Sector Telecom Company) भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में मुनाफा पांच गुना से ज्यादा उछलकर 1,607 करोड़ रुपये (Profits jump more than five times to Rs 1,607 crore) पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283.5 करोड़ रुपये रहा था। एयरटेल ने सोमवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (मुनाफा) 5 गुना से ज्यादा उछलकर 1,607 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 283.5 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय करीब ...