Wednesday, November 27"खबर जो असर करे"

देश

शुरुआती उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सपाट कारोबार

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। गुरुवार के वीकली एक्सपायरी के पहले आज घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के दौरान ऑटोमोबाइल और फार्मास्युटिकल सेक्टर के शेयरों में मामूली तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर रियल्टी, आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। शुरुआती कारोबार में हुए उतार-चढ़ाव के बाद दिनभर कमोबेश सपाट स्तर पर कारोबार करके सेंसेक्स ने 35.78 अंक की कमजोरी के साथ और निफ्टी ने 9.65 अंक की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 124.27 अंक की मजबूती के साथ 58,977.34 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी, जिसके कारण सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में पहले 269.71 अंक का गोता लगाकर 58,583.36 अंक तक पहुंच गया। वहीं लिवाली का सपोर्ट मिल...

सुनील बंसल बने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, प.बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का भी मिला प्रभार

देश, राजनीति
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सांगठनिक बदलाव करते हुए उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। उनकी जगह झारखंड के प्रदेश महामंत्री (संगठन) को उत्तर प्रदेश का दायित्व सौंपा गया है। धर्मपाल उत्तर प्रदेश के महामंत्री (संगठन) नियुक्त किये गये हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश और झारखंड प्रदेश इकाई के महामंत्री (संगठन) के दायित्वों में बदलाव को स्वीकृति दी है। दायित्व परिवर्तन के क्रम में लंबे समय से उत्तर प्रदेश इकाई के महामंत्री (संगठन) को पदोन्नति देते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना का भी प्रभार सौंपा गया है। बंसल अब इन राज्यों में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं, बंसल की जगह झारखंड प्रदेश भाजपा के महामंत्री (संगठन) धर्मपाल को उत्तर प्रदे...

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश ने दिया राष्ट्रीय राजनीति में जाने का संकेत

देश, राजनीति
पटना । बिहार में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही बिहार में आज से महागठबंधन की सरकार बन गयी। शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। इसके लिए तारीख तय की जाएगी। साथ ही कहा कि जल्द ही विधानसभा का सत्र भी बुलाया जायेंगा। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट किया जाएगा पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो 2014 में प्रधानमंत्री बने वे 2024 में रहेंगे कि नहीं, उन्हें यह सोचना चाहिए। इससे चर्चा होने लगी है कि नीतीश कुमार 2024 में बिहार के मुख्यमंत्री का पद छोड़ लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर देंगे। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में दौरा करेंगे। इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट किया जाएगा। नीती...

बिहार : नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्‍यमंत्री पद की शपथ, तेजस्‍वी यादव बने डिप्‍टी सीएम

देश
पटना । बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बन गई है। नीतीश कुमार ने बुधवार को 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। तेजस्वी ने शपथ के बाद नीतीश कुमार के पैर छुकर आशीर्वाद भी लिया। इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने भाजपा को झटका देते हुए गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया था। नीतीश कुमार ने कल ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। नीतीश कुमार ने इसके बाद राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा राज्यपाल फागू चौहान के सामने पेश किया। नीतीश ने इसके बाद पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी के सभी सदस्य, विधायक और सांसदों की इच्छा थी कि एनडीए से अलग हो जाया जाए। बहरहाल, बुधवार को राजभवन में शपथग्रहण समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का परिवार भी पहुंचा। इसमें तेजस्वी की पत्नी के अलावा उनकी मां और ...

प्रधानमंत्री मोदी के पास है कुल 2.33 करोड़ की संपत्ति, ना कोई कार और ना ही जमीन

देश
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पास कुल 2.33 करोड़ की संपत्ति (Property) है. पिछली साल की तुलना में पीएम मोदी की संपत्ति में 26.13 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं पीएम मोदी के पास गांधीनगर (Gandhinagar) में जो जमीन थी, वो उन्होंने दान कर दी. ऐसे में अब उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर PM की संपत्ति का डिक्लेरेशन किया गया है. इसके मुताबिक, पीएम मोदी के पास जो चल संपत्ति है, उसमें से ज्यादातर बैंक में जमा है. इनता ही नहीं पीएम मोदी के पास कोई बॉन्ड, म्यूचुअल फंड या शेयर नहीं है. न ही उनके पास खुद का कोई वाहन है. हालांकि, पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां हैं. पिछले साल तक 2.23 करोड़ संपत्ति थी पीएम मोदी के पास 31 मार्च 2021 तक 2,23,82,504 की चल संपत्ति और 1.1 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति थी. उन्हों...

पश्चिम बंगाल: सरकारी बस और ऑटो में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौके पर ही मौत

देश
कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) में सरकारी बस और ऑटो रिक्शा (Bus and Auto) की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. घटना मंगलवार शाम बीरभूम के मल्लारपुर इलाक़े (Mallarpur areas) में स्टेट हाईवे पर हुई. जानकारी के मुताबिक़ सरकारी बस और ऑटो रिक्शा की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो में सवार कम से कम 9 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 5-6 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका रामपुरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार अब तक दुर्घटनास्थल से मजदूरों के 9 शव बरामद किए जा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन के सूत्रों का दावा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इस हादसे से इलाके में तनाव का माहौल है. मौके ...

यूपी : लेखपाल की कार में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, पास में मिला ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का पर्चा

देश
रायबरेली । यूपी (UP) में रायबरेली (Rae Bareli) के ऊंचाहार तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार को तहसील परिसर में लेखपाल (accountant) की गाड़ी (Vehicle) को कुछ लोगों ने आग (fire) के हवाले कर दिया. लोग उस वैक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने उस गाड़ी के पास पर्चा देखा जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'भारत मुर्दाबाद' लिखा हुआ था. मामला सामने आने के बाद खुद इस क्षेत्र के एसडीएम ने थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के तहसील परिसर में किसी अराजक तत्व ने माहौल खराब करने के इरादे से पहले तो लेखपाल की कार में आग लगा दी और फिर वहां पाकिस्तान के समर्थन में पर्चा फेंक दिए. दरअसल मिर्जापुर एहारी में तैनात लेखपाल आदित्य सिंह तहसील मुख्यालय में बने सरकारी आवास में रहते हैं. मंगलवार की सुबह जब वह अपने घर से बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए. घर के बाहर ख...

यूपी : पुडुचेरी की उपराज्यपाल की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर मंत्रियों से मांगे गिफ्ट, शिक्षक अरेस्‍ट

देश
फिरोजाबाद । पुडुचेरी की एलजी ( उप राज्यपाल) की तस्वीर डीपी (DP) में लगाकर उनके नाम से वाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) बनाकर मंत्रियों (ministers) से गिफ्ट वाउचर (gift voucher) मांगने का हाई प्रोफाइल मामला सामने आय़ा है। जांच के लिए पहुंची पांडुचेरी पुलिस (Pondicherry Police) ने फिरोजाबाद (Firozabad) के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक को पकड़ा है। पुडुचेरी पुलिस कई दिन से फिरोजाबाद में ही डेरा जमाए हुए थी और शिक्षक से पूछताछ कर रही थी। शिक्षक को ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस साथ ले गई है। पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गर्वनर की फोटो लगाकर एक व्हाट्सएप नंबर से पांडुचेरी में गिफ्ट वाउचर मांगे गए। सरकार के कई मंत्रियों के पास में यह मैसेज भेजे गए। पीडब्ल्यूडी मंत्री के पास में जब संदेश पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच की तो पता चला कि कोई फर्जीवाड़ा कर रहा है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पा...

आगरा : ताजमहल परिसर में नमाज पढ़ते पकड़े गए केरल के तीन युवक

देश
आगरा । ताजमहल (Taj Mahal) पर आए दिन कोई न कोई नियम टूटता रहता है। इसके साथ ही विवाद भी पीछा नहीं छोड़ते हैं। मंगलवार को ही ताज के गार्डन (Garden) में केरल के तीन युवकों (youths) को नमाज (Namaz) अदा करते हुए पकड़ा गया। तीनों से पूछताछ हुई। जानकारी नहीं होने की बात कहने और माफीनामा के बाद तीनों को छोड़ दिया गया है। नारखी (फिरोजाबाद) क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान ताजमहल का दीदार करने रिवाल्वर लगाकर पहुंच गए। सीआईएसएफ ने उन्हें ताजगंज थाने के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि केरल के तीन युवक ताजमहल के गार्डन में पहुंचे थे। इसी दौरान तीनों नमाज अदा करने की तैयारी करने लगे। सीआईएसएफ की नजर उन पर पड़ी तो खलबली मच गई। तत्काल तीनों को पकड़ लिया गया। सीआईएसएफ ने तीनों युवकों को एएसआई के कर्मचारियों के पास भेज दिया। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि ताजमहल में इस तरह से नमाज अ...