Wednesday, November 27"खबर जो असर करे"

देश

पीएम मोदी के बयान पर केजरीवाल का हमला, बोले- मुफ्त शिक्षा और फ्री इलाज देकर क्या गुनाह किया?

देश
नई दिल्‍ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पीएम मोदी (PM Modi) के फ्री के वादों पर निशाना साधने के बाद अपनी बात रखी है. केजरीवाल ने कहा कि जनता को फ्री सुविधाएं (free facilities) देने से देश का करदाता ठगा महसूस करेगा. इस पर मेरी राय है कि टैक्सपेयर के साथ धोखा तब होता है, जब लोगों से टैक्स (tax) लेकर उस पैसे से दोस्तों को कर्जों को माफ किया जाता है. टैक्सपेयर सोचता है कि मेरे से टैक्स तो ये कहकर ले लिया कि आपको सुविधाएं देंगे, लेकिन उस पैसे से अपने दोस्तों के कर्जे माफ कर दिए, तब टैक्सपेयर धोखा महसूस करता है. केजरीवाल ने आगे कहा कि टैक्सपेयर सोचता है कि खाने पीने की चीजों पर टैक्स लगा दिया और बड़े-बड़े दोस्तों को टैक्स माफ कर दिए. उनको टैक्स में रिलीफ दे दिया. तब आम आदमी सोचता है कि मेरे साथ धोखा हो गया. केजरीवाल ने समझाया कि टैक्सपेयर के साथ धोखा तब नहीं होता...

जस्टिस यूयू ललित बने भारत के 49वें चीफ जस्टिस, एनवी रमना की जगह लेंगे

देश
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस यूयू ललित को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया है। जस्टिस यूयू ललित 27 अगस्त को चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे। विधि मंत्रालय ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का आग्रह किया था। इसके बाद चीफ जस्टिस एनवी रमना ने 4 जुलाई को अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी। जस्टिस रमना 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। जस्टिस ललित चीफ जस्टिस के रूप में 27 अगस्त को शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 8 नवंबर तक होगा। वह इस समय सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। जस्टिस ललित का जन्म 9 नवंबर, 1957 को हुआ था। जून 1983 से उन्होंने वकालत शुरू की थी। 1985 तक बांबे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने के बाद वे जनवरी 1986 में दिल्ली शिफ्ट हो गए। अप्रैल 2004 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में सीन...

घरेलू एयरलाइंस पर 31 अगस्त से हट जाएगा किराया कैप

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को घोषणा की कि वह 31 अगस्त से घरेलू एयरलाइंस के लिए किराया कैप को हटा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपने एक आदेश में कहा, “अनुसूचित घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति और हवाई यात्रा के लिए यात्रियों की मांग की समीक्षा के बाद हवाई किराये के संबंध में समय-समय पर अधिसूचित किराया बैंड को हटाने का निर्णय लिया गया है, यह 31 अगस्त से प्रभावी होगा।” उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के मद्देनजर अस्थायी उपाय के रूप में एयर किराये की ऊपरी और निचली सीमाएं तय की गई थी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि एयरलाइंस और यात्रियों दोनों के हितों की रक्षा के लिए एयरफेयर बैंड तय किया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने आज कहा कि एयर टर्बाइन ईंधन की दैनिक मांग और कीमतों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद हवाई किराया कैप हटाने का निर्णय लिया गया है। स्...

हाथों में तिरंगा, होठों पर भारतमाता का जयघोष, देशभक्ति के रंगों में रंगा भोपाल

देश, मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रमुख मार्गों से निकली भाजपा की तिरंगा यात्रा भोपाल। हाथों में तिरंगा ध्वज (tricolor flag in hand), होठों पर भारतमाता का जयघोष (Bharat Mata's hymn) और वंदे मातरम का मंत्र। बुधवार को भाजपा भोपाल (BJP Bhopal) द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा (tricolor tour) में शामिल हर युवा, बुजुर्ग, किशोर और महिलाएं देशभक्ति के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे थे। देशभक्ति के तरानों के साथ तिरंगा यात्रा शहर के जिस मार्ग और चौराहे से गुजरी, हर जगह हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। भाजपा ने बुधवार को राजधानी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्र...

मप्र में कोरोना के 178 नये मामले, एक की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 178 नये मामले (178 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 231 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 51 हजार 737 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 112 नये संक्रमित मिले थे। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,612 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 178 पॉजिटिव और 6,434 सेम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.69 रहा। नये मामलों में इंदौर में 53, भोपाल में 50, जबलपुर में 9, सीहोर में 11, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में 7-7, रायसेन में 8, ग्वालियर में 5, उज्जैन, गुना, खंडवा और खरगोन...

बूस्टर डोज के रूप में कॉर्बेवैक्स को मिली मंजूरी, 12 अगस्त से लगवा सकेंगे लोग

देश
नई दिल्ली। बायलॉजिक ई कंपनी (Biologic E Co.'s) की कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज (Corbevax Booster Dose) को केन्द्र सरकार (central government) ने मंजूरी दे दी है। यह बूस्टर डोज 18 साल से ऊपर के वयस्कों को दी जाएगी। इसके साथ कॉर्बेवैक्स टीके को एहतियाती खुराक के रूप में उन लोगों को भी दी जा सकेगी जिन्होंने पहली दो खुराक कोविशील्ड या कोवैक्सीन की ली है। बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयों के अधिकारियों ने बताया कि यह अनुमति टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (एनटीएजीआई) (National Technical Advisory Group (NTAGI)) के कोरोना कार्य समूह द्वारा पिछले सप्ताह की गई अनुशंसा पर आधारित है। कॉर्बेवैक्स देश का पहला टीका है जो पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग बतौर एहतियाती खुराक दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारत के पहले स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट टीका कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल मौजूद...

जेएसडब्ल्यू स्टील के कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई में 14 फीसदी उछला

देश, बिज़नेस
- जुलाई में कंपनी का उत्पादन 14 फीसदी बढ़कर 15.69 लाख टन पर पहुंचा नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की भारतीय स्टील निर्माता कंपनी (private sector Indian steel maker) जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (JSW Steel Limited) के कच्चे इस्पात के उत्पादन (crude steel production) में जुलाई में 14 फीसदी उछलकर 15.69 लाख टन (jumped 14 per cent to 15.69 lakh tonnes) पर पहुंच गया है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक बयान में बताया कि कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई महीने में सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 15.69 लाख टन रहा है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई 2021 में 13.82 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। इसके अलावा जुलाई 2022 में कंपनी के 'फ्लैट रोल' उत्पादों का उत्पादन 15 फीसदी बढ़कर 10.72 लाख टन पहुंच गया है, जो पिछले साल के इसी महीने में 9.34 लाख टन रहा था। देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी, जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटे...

अडाणी ग्रुप की एक और कंपनी को मिल सकती है निफ्टी 50 इंडेक्स में जगह

देश, बिज़नेस
- अर्द्धवार्षिक बदलाव में श्री सीमेंट की जगह लेगी अडाणी इंटरप्राइजेज नई दिल्ली। भारत (India) समेत एशिया के सबसे रईस कारोबारी गौतम अडाणी (Asia's richest businessman Gautam Adani) की अगुवाई वाले अडाणी समूह (Adani Group) की एक और कंपनी निफ्टी 50 इंडेक्स (nifty 50 index) में अपनी जगह बना सकती है। इस महीने के अंत में निफ्टी 50 इंडेक्स के अर्द्धवार्षिक फेरबदल में अडाणी समूह की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज को श्री सीमेंट की जगह शामिल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि अगर अडाणी इंटरप्राइजेज को श्री सीमेंट की जगह मिलती है, तो इससे शेयर बाजार में इन दोनों स्टॉक्स में भारी खरीद बिक्री देखी जा सकती है। अडाणी ग्रुप की एक कंपनी अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल है। ऐसे में अब अगर अडाणी एंटरप्राइजेज को भी निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कर लिया जाता है, तो इससे अड...

सर्राफा बाजार : हाजिर सौदे में चमका सोना, चांदी में भी दिखी तेजी

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। रक्षाबंधन के साथ ही सर्राफा बाजार में एक बार फिर त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है। हाजिर सौदे में सोने और चांदी की कीमत ने अभी से ही त्योहारी सीजन के आने के संकेत दे दिए हैं। रक्षाबंधन के पहले आज सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी का रुख बनता हुआ नजर आया। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक भारतीय सर्राफा बाजार में हाजिर सौदे के तहत आज सोने की कीमत में 113 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी नजर आई। इस तरह हाजिर सौदे में सोने की कीमत 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोना 52,088 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 47,906 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना 39,223 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना 30,594 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह हाजिर सौदे में...