Thursday, November 28"खबर जो असर करे"

देश

मप्र में मिले कोरोना के 129 नये मामले, 182 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 129 नये मामले (129 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 182 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 200 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 85 नये संक्रमित मिले थे। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,566 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 129 पॉजिटिव और 5,437 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 49 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.3 रहा। नये मामलों में इंदौर में 39, भोपाल में 33, रायसेन में 15, ग्वालियर और सीहोर में 6-6, जबलपुर में 5, मुरैना, ...

हर घर तिरंगा अभियान से 500 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार, बढ़ा रोजगार

देश, बिज़नेस
- कैट ने प्रधानमंत्री से 15 अगस्त से स्वराज वर्ष घोषित करने का किया आग्रह नई दिल्ली। देशभर में भारतीय तिरंगा फहराने (hoisting the Indian tricolor) के लिए पूरा देश नए जोश के साथ एक और स्वतंत्रता दिवस मनाने (celebrate independence day) के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tricolor campaign) ने लोकल पर वोकल और आत्मनिर्भर भारत की पहल को बढ़ावा दिया है। तिरंगा को लेकर जताए गए अनुमान से कहीं ज्यादा हर घर तिरंगा अभियान से देशभर में इस बार 30 करोड़ से ज्यादा राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री हुई है, जिससे करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का कहना है कि राष्ट्रभक्ति और स्व-रोजगार से जुड़े इस अभियान ने पूरे देश में लोगों के बीच देशभक्ति की एक अद्भुत भावना और कोऑपरेटिव व्यापार की बड़...

छोटे व्यापारियों के सच्चे दोस्त थे राकेश झुनझुनवाला: खंडेलवाल

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति (Renowned industrialist) और दिग्गज निवेशक (veteran investor) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) (62) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने उन्हें देश के छोटे व्यवसायियों का प्रबल समर्थक और महान देशभक्त बताया है। प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार को अरबपति दिग्गज निवेशक और विमानन कंपनी अकासा एयरलाइंस के संस्थापक राकेश झुनझुनवाला के मुंबई में आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए यह बात कही। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने उन्हें एक सच्चा भारतीय उद्यमी करार दिया। उन्होंने कहा कि झुनझुनवाला ने अपने दम पर अपना व्यावसायिक साम्राज्य खड़ा किया। खंडेलवाल ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला घरेलू व्यापार एवं वाणिज्य के संरक्षक के रूप में मजबूती स...

झुनझुनवाला ने 5 हजार की पूंजी से खड़ा किया 46 हजार करोड़ रुपये का एम्पायर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। दलाल स्ट्रीट के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने निवेश की दुनिया में साल 1985 में कदम रखा था। उन्होंने महज पांच हजार रुपये की पूंजी से निवेश की शुरुआत की थी। आज उनकी नेटवर्थ तकरीबन 40 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपये) ज्यादा की है। शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया। झुनझुनवाला का जन्म 5 अगस्त 1960 को हुआ था। झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही 'अकासा' एयरलाइन के साथ सिविल एविएशन सेक्टर में एंट्री ली थी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शोक जताया है। राकेश झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें साल 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। झुनझुनवाला ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्...

शेयर समीक्षाः लगातार चौथे सप्ताह शेयर बाजार में बनी रही तेजी

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) के लिए मजबूती वाला सप्ताह (strong week) साबित हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे सप्ताह बढ़त बनी रही। विदेशी निवेशकों (foreign investors) की खरीदारी और पहली तिमाही के बेहतर नतीजों के कारण इस सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल (fast paced) बना रहा और निवेशक जोश के साथ कारोबार करते नजर आए। शेयर बाजार में बनी मजबूती के कारण पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,074.85 अंक यानी 1.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,462.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 300.70 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,698.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सिर्फ चार कारोबारी दिन वाले इस सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। इन 4 दिनों में...

बेटियों पर टिकी हैं देश की बहुत सी उम्मीदें : राष्ट्रपति मुर्मू

दिल्ली, देश
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युवा, किसान और विशेषकर महिलाओं को भारत के नए आत्म-विश्वास का स्रोत बताते हुए कहा कि कि देश की बहुत सी उम्मीदें हमारी बेटियों पर टिकी हुई हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने रविवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अनेक रूढ़ियों और बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ रही हैं। सामाजिक और राजनीतिक प्रक्रियाओं में उनकी बढ़ती भागीदारी निर्णायक साबित होगी। आज हमारी पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की संख्या चौदह लाख से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि देश की बहुत सी उम्मीदें हमारी बेटियों पर टिकी हुई हैं। समुचित अवसर मिलने पर वे शानदार सफलता हासिल कर सकती हैं। हमारी बेटियां लड़ाकू विमान चालक से लेकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक होने तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। ...

संजय राउत, अनिल देशमुख और नवाब मलिक एक ही जेल में है बंद, जानिए क्‍या हैं आरोप

देश
मुंबई । एनसीपी नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh), नवाब मलिक (Nawab Malik) और शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) तीनों ही मुंबई (Mumbai) की आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में बंद हैं। सुरक्षा कारणों के चलते तीनों नेताओं को अलग-अलग सेल में रखा गया है। इन सभी को टीवी, कैरम, किताबें और दूसरी जरूरी चीजें उनके बैरक में मुहैया कराई गई हैं। नवाब मलिक को इसी साल फरवरी में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह कुर्ला में क्रिटिक केयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट हैं। बीते दो महीने से मलिक इस प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मलिक को ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से जुड़े संपत्ति सौदे में गिरफ्तार किया गया था, जो आर्थर रोड जेल में कैदी नंबर 4622 हैं। तीनों को जेल में हर महीने मिलते हैं 6,000 रुपये जेल के अन्य कैदियों की तरह ही इन तीनों नेताओं को भी हर महीने 6,000...

यूपी : बांदा नाव हादसे में अब तक 12 की मौत, तीन और शव मिले, तीन अब भी लापता

देश
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जिले के मरका (Marka) क्षेत्र से फतेहपुर (Fatehpur) क्षेत्र के जरौली घाट जा रही एक नाव (Boat) गुरुवार को को यमुना नदी (Yamuna river) में डूब गई थी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया था. तभी से मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं. वहीं रविवार की सुबह तक, मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बांदा नाव हादसे को लेकर बांदा एसपी ने मीडिया को रविवार की सुबह जानकारी दी. बांदा एसपी अभिनंदन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें स्थानीय गोताखोरों के साथ बचाव अभियान कर रही हैं. बचाव अभियान के दौरान तीन और शव मिले हैं, जबकि अब तक कुल 12 शव मिल चुके हैं. वहीं तीन बॉडी अभी भी लापता है. प्रशासन का कहना है कि नदी में बहाव तेज होने से ऑपरेशन में परेशा...

प्रशांत भूषण को लेकर बार काउंसिल ने की टिप्पणी, कहा- वकीलों को लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए

देश
नई दिल्‍ली । भारतीय विधिज्ञ परिषद (Bar Council of India) ने न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी को लेकर एडवोकेट प्रशांत भूषण (Advocate Prashant Bhushan) की आलोचना की है और कहा है कि किसी को भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) एवं इसके न्यायाधीशों (judges) का 'उपहास' करने का अधिकार नहीं है। इसने यह भी कहा कि वकीलों को 'लक्ष्मण रेखा' नहीं लांघनी चाहिए। बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा (BCI President Manan Kumar Mishra) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि भूषण जैसे लोग 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं' और भारत विरोधी अभियान में शामिल हैं। भूषण ने 10 अगस्त को इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (IAMC) की ओर से आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए जकिया जाफरी और धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) जैसे मामलों में शीर्ष अदालत के हालिया फैसलों की आलोचना की थी। बीसीआई ने कहा, "अधि...