Thursday, November 28"खबर जो असर करे"

देश

चार महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर शेयर बाजार, 481 अंक तक उछला सेंसेक्स

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख लगातार जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज 05 अप्रैल के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। 05 अप्रैल के बाद आज पहली बार सेंसेक्स 60 हजार अंक के दायरे में पहुंचकर बंद होने में सफल रहा। वहीं निफ्टी भी 17,900 अंक के दायरे में जाकर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के दौरान बीच-बीच में लगने वाले बिकवाली के मामूली झटकों के अलावा आज कमोबेश लगातार तेजी का रुख बना रहा। आज दिनभर के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। वहीं पीएसयू बैंक के शेयरों में भी तेजी का माहौल बना रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज ओवरऑल तेजी बनी रही। दिनभर हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक करीब 0.7 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्स 222 अंक चढ़कर 39,462 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं ...

गुजरात : बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई पर पति ने जताई हैरानी, कहा- हमें इस बारे नहीं दी गई कोई जानकारी

देश
अहमदाबाद । सोमवार की देर शाम काफी देर तक बिलकिस बानो (bilkis bano) को ये यकीन ही नहीं हो रहा था कि 2002 के दंगों के मामले (riot cases) में 11 दोषियों को रिहा कर दिया गया है. जबकि इन सबको साल 2008 में दोषी ठहराया गया था. बानो के पति याकूब रसूल (Yakub Rasool) ने कहा कि दोषियों को रिहा किए जाने की खबर से वो हैरत में हैं और उन्हें इस संबंध में मीडिया के जरिए जानकारी मिली. बता दें कि सोमवार को गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत इनकी रिहाई की मंजूरी दी. गोधरा जेल से सोमवार को रिहा होने के बाद दोषियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाइयां बांटी गईं. बिलकिस ने कहा, ‘कृपया मुझे अकेला छोड़ दो… मैंने अपनी बेटी सालेहा की आत्मा के लिए दुआ की है.’ उधर रसूल ने कहा कि वो सोमवार के घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि घटना के 20 साल से अधिक समय बाद भी रहने के लिए उनके पास ...

महाराष्ट्र: गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, 50 से ज्यादा यात्री घायल

देश
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondia) में आज भीषण ट्रेन हादसा (train accident) हुआ है. यहां भगत की कोठी ट्रेन की गोंदिया के पास मालगाड़ी से टक्कर हुई है, जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी एक पटरी से उतर गई. इस हादसे में 50 लोग जख्मी (injured) हुए हैं. इनमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह ट्रेन रायपुर की ओर से नागपुर की ओर आ रही थी. तभी भगत की कोठी ट्रेन की मालगाड़ी के साथ गोंदिया शहर के पास टक्कर हो गई. इसमें ट्रेन का S3 डिब्बा पटरी से उतर गया. इसमें 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा देर रात करीब ढाई बजे हुआ है. यह हादसा मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी के बीच सिगनल न मिलने के कारण हुआ है. राहत की बात ये है कि इसमें किसी भी यात्री की मौत की सूचना नहीं है. हादसे का शिकार हुई ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी. ट्रेन रूट ...

जम्मू : एक घर में संदिग्ध अवस्था मिले 6 शव, मरने वालों में महिला और उसके तीन बच्चे शामिल

देश
जम्मू । जम्मू (Jammu) के सिधरा (sidhra) में एक घर में संदिग्ध 6 शव (dead body) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यहां एक घर में संदिग्ध अवस्था में 6 शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला, उसकी दो बेटियां और 2 रिश्तेदार शामिल हैं. इन लोगों की मौत (Death) कैसे हुई, अभी इसका पता नहीं लग पाया है. हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महिला की पहचान शकीना बेगम है. मरने वालों में वह, उसकी दो बेटियां नसीमा अख्तर और रुबीना बानो और बेटा जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदार नूर अल हबीब और सज्जाद अहमद शामिल हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स...

यूपी : पति से हुई लड़ाई तो पत्नी ने तीन मासूमों को खिला दिया जहर, तीनों की मौत

देश
नई दिल्‍ली । 15 अगस्त को जहां पूरा देश आज़ादी की खुशियां मना रहा था, वहीं गाज़ीपुर (Ghazipur) के सुहवल थाना क्षेत्र के भानमल राय पट्टी (Bhanmal Rai Patti) में एक कलयुगी मां ने पारिवारिक कलह के गुस्से में अपने तीन मासूम बच्चों (children) को जहर (Poison) दे दिया, जिससे दो बेटों की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गयी जबकि एक बेटी सीरियस थी, जिसे वाराणसी रेफर किया गया, जिसकी देर रात में मौत हो गयी. एसपी गाज़ीपुर ने बीती देर रात घटना की पुष्टि करते हुए दोषी मां को पुलिस हिरासत में लेकर कानूनी करवाई की बात कही है. फिलहाल परिजनों में दादी का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि 15 अगस्त को 3.00 बजे ग्राम ढढनी भानमल राय थाना सुहवल जनपद गाजीपुर की रहने वाली महिला सुनीता यादव ने अपने बच्चों के साथ जहर खाल लिया है. बताया जा रहा है कि सुनीता ने पति बालेश्वर यादव के साथ पारिवारिक कलह के कारण अपने तीन बच्चों ...

बेतवा नदी का बढ़ा जलस्‍तर, छोड़ा गया 4.5 लाख क्यूसेक पानी, निचले इलकों में अलर्ट

देश
ललितपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से हो रही झमाझम बारिश (Heavy rain) से बेतवा नदी (Betwa River) ने विकराल रूप धारण कर लिया। राजघाट एवं माताटीला बांध (Rajghat and Matatila Dam) से पिछले चौबीस घंटे में करीब 4.5 लाख क्यूसेक पानी बेतवा में छोड़ा गया। पानी बाहर निकालने के लिए माताटीला बांध के 18 गेट इस मानसूनी सीजन में पहली दफा 16 फुट ऊंचाई पर खोले गए। उधर, बेतवा के जल स्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी को देखते हुए निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। माताटीला बांध के एक्सईएन मो.फरीद के मुताबिक मंगलवार को राजघाट बांध से 407896 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। इसके चलते माताटीला बांध के सारे गेट खोल देने पड़े। यहां 18 गेट 16 फुट की ऊंचाई पर खोले गए जबकि दो गेट 6 फुट एवं तीन गेट 4 फुट की ऊंचाई पर खोले गए हैं। भीषण गर्जना के साथ यहां से पानी बेतवा में गिर रहा है। सु...

उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों में बनेंगे अत्याधुनिक तकनीक से लैस अनाज भंडारण गृह

देश
नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत पांच राज्यों में अनाज भंडारण (grain storage) का बुनियादी ढांचा जल्द ही अत्याधुनिक तकनीक (modern technology) से युक्त होगा। इसके लिए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) को राज्यों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्हें कई राज्यों से 14 अनाज भंडारण गृहों के लिए 38 तकनीकी आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके तहत निजी सहभागिता से अनाज को सुरक्षित रखने के लिए आधुनिक भंडारण गृह तैयार किए जा सकेंगे। इन बोलियों के तकनीकी मूल्यांकन में तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा इसके बाद इस कार्ययोजना पर काम शुरू होगा। विभाग का लक्ष्य 2024 तक भारतीय खाद्य निगम के भंडार गृहों को अत्याधुनिक बनाना है। इसके तहत देश में 249 स्थानों पर 111.125 लाख मीट्रिक टन क्षमता के भंडारण गृहों का निर्माण होगा। रेलवे स्टेशनों से जुड़े भंडारण केंद्रों को मॉडल भंडारण और आधुनिक सुविधाओं के साथ ...

गुजरात के वडोदरा में एक हजार करोड़ की नशीली दवाएं जब्त

देश
-एटीएस और वडोदरा की एसओजी टीम ने की थी छापेमारी अहमदाबाद। गुजरात में समुद्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी पर गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एटीएस ने राज्य के वडोदरा की एक फैक्टरी में बन रही नशीली दवाओं की खेप जब्त की है। इसका वजन 200 किलो है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये आंकी गई है। गुजरात एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन ने बताया कि एटीएस को सूचना मिली कि वडोदरा के सावली के पास गांव मोक्सी में नेक्टर केम नामक फैक्टरी में करोड़ों रुपये का नशीला पदार्थ रखा है। इसी के आधार पर 15 अगस्त को गुजरात एटीएस और वडोदरा एसओजी की 25 से ज्यादा टीमों ने सावली के मोक्सी गांव में उक्त फैक्टरी में छापेमारी की। इस दौरान 1000 करोड़ रुपये की 200 किलो (एमडी ड्रग्स) बरामद हुआ। जिन्हें बाद में 13 बड़े बक्सों में भरकर वाहन में रख दिया गया। इन दवाओं को मुंबई और गोवा भेजा ग...

मप्रः जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच का शुभारंभ

देश, मध्य प्रदेश
- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंत्रीद्वय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भोपाल। प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने मंगलवार शाम को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) से अत्याधुनिक विस्टाडोम कोच (State-of-the-art Vistadome Coach) का शुभारंभ किया। मंत्री द्वय ने हरी झंडी दिखाकर विस्टाडोम कोच लगी जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) को रवाना किया। दरअसल, मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की पहल पर भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश में पर्यटकों को यात्रा का एक अनूठा अनुभव कराने के लिए विस्टाडोम कोच को शामिल किया है। कोच शीशे की छत एवं कांच की बड़ी खिड़कियों से सुसज्जित है, जिससे पर्यटक अपनी सीट से पहाड़ों और घाटियों के लुभावने दृश्य देख पाएंगे। विस्टाडोम कोच में आनंददायक...