Thursday, November 28"खबर जो असर करे"

देश

सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख, सोने में मामूली नरमी, चांदी में जोरदार गिरावट

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। बुधवार की तेजी के बाद भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में आज एक बार फिर गिरावट का रुख बन गया है। सोने की कीमत में आज अलग-अलग श्रेणियों में 36 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 60 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की गई। वहीं चांदी की कीमत में एक झटके में 1,171 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को 24 कैरेट (999) सोने ने 52 हजार रुपये के दायरे में पहुंचने में सफलता पाई थी। बुधवार को 24 कैरेट सोना 52,034 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, लेकिन आज 24 कैरेट सोना 60 रुपये की गिरावट के साथ 51,974 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के मुताबिक 24 कैरेट सोने के अलावा सोने की अन्य श्रेणियों में भी गिरावट का रुख बना रहा। आज 23 कैरेट सोना (995) भी 60 रुपये की गिरावट के साथ 51,766 रुपये प...

बिकवाली के दबाव के बावजूद हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

देश, बिज़नेस
- सेंसेक्स ने निचले स्तर से की 351 अंक की रिकवरी नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और मुनाफावसूली के दबाव की वजह से घरेलू शेयर बाजार आज सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। दिन के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में बिकवाली का दबाव अधिक था। दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के कारण शेयर बाजार रिकवरी करके हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। आज के कारोबार में रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में आमतौर पर खरीदारी का जोर बना रहा। हालांकि आईटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर पर बिकवाली का दबाव बना रहा। आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 15 शेयर मुनाफा कमाकर बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए जबकि 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से मजबूत होकर बंद हुए। बॉम...

म.प्र. में फिर शुरू हो सकता है बारिश का एक और दौर

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दो दिनों से तेज बारिश से राहत मिली है, जिसके चलते बाढ़ की स्थिति सुधर रही है। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार से प्रदेश में बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बना एक चक्रवात है। मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से सक्रिय कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान पहुंच गया है। इससे अधिकतर जिलों में वर्षा का सिलसिला कुछ थम गया है। हालांकि मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इस मौसम प्रणाली के शुक्रवार को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। इसके असर से मध्यप्रदेश में एक बार फिर वर्षा का दौर शुरू हो सकता है। उधर बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक उज्जैन में पांच, रतलाम में तीन, जबलपुर में 2.4, खरगोन में दो, भोपाल में 0.6, बैतूल में 0.4, धार में 0.3 मिलीमी...

भोपालः सात साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, आंख नोंची

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में आवारा कुत्तों का आतंक (stray dog ​​terror) बढ़ता जा रहा है। बुधवार शाम को कोलार क्षेत्र (kolar region) में एक कुत्ते ने सात साल की मासूम बच्ची (seven year old baby girl) पर हमला कर दिया। कुत्ते ने उसकी आंख नोंच (eye poke) दी और सिर से मांस बाहर निकाल दिया। घायल बच्ची को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत है। जानकारी के अनुसार बांसखेड़ी में रहने वाले शिव कुमार कुशवाह की सात साल की बेटी सुहानी बुधवार शाम को घर के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोग उसे बचा पाते, उससे पहले ही कुत्ते ने बच्ची को लहूलुहान कर दिया। बच्ची को जैसे-तैसे कुत्ते से बचाकर लोग जेके हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, यहां से बच्ची को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया। बताया गया है कि कुत्ते ने बच्ची की आंख नोच ली। इससे उसकी...

मप्र में कोरोना के 80 नये मामले, छह दिन बाद एक मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 80 नये मामले (80 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 173 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 450 हो गई है। वहीं, राज्य में छह दिन बाद कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले राज्य में 60 नये संक्रमित मिले थे। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को प्रदेशभर में 3,546 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 80 पॉजिटिव और 3,466 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 03 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.2 रहा। नये मामलों में इंदौर में 35, भोपाल में 8, दमोह, जबलपुर और नरसिंहपुर में 6-6, शिवपुरी में 5, मंडला और सीहोर में 3-3, ग्वालियर और स...

इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का एक ही चार्जिंग पोर्ट लाने की तैयारी

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। मोबाइल, टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic devices like mobiles, tablets) के लिए अलग-अलग चार्जर (different chargers) का उपयोग करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (portable electronic devices) के लिए एक ही चार्जिंग पोर्ट का अध्ययन करने के लिए सरकार विशेषज्ञ समूहों का गठन करेगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार मोबाइल, टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक ही चार्जर की संभावना तलाशने को लेकर विशेषज्ञ समूहों का गठन करेगी। ये समूह दो महीनों में अपनी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा। उन्होंने उद्योगों से जुड़े पक्षों के साथ बैठक के बाद कहा कि भारत शुरुआत में दो प्रकार के चार्जर अपनाने पर विचार कर सकता है, जिसमें सी प्रकार का चार्जर भी शामिल है। रोहित कुमार ने कहा कि यह जटिल मुद्दा है। देश चार्जर के निर...

दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले करीब 60 फीसदी टीके भारतीय : सीतारमण

देश, बिज़नेस
-वित्त मंत्री ने कहा, अब तक कोरोना वैक्सीन की दी जा चुकी 208.57 करोड़ खुराकें नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले सभी तरह के टीकों में करीब 60 फीसदी का उत्पादन (produces about 60 percent of vaccines) भारत (India) में होता है। उन्होंने कहा कि दशकों से भारत ने दुनिया के टीकाकरण अभियान में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सीतारमण ने बुधवार को यहां 'इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी' पुस्तक के विमोचन के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना टीकों का उत्पादन किया गया। इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन का उत्पादन और लोगों को खुराक देना आसान नहीं था। इसके बावजूद प्रत्येक भारतीय नागरिक को कोरोना वैक्सीन की दोहरी खुराक दी गई और अब बूस्टर डोज दी जा रही है। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के अतिरिक्त सच...

एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का किया भुगतान

देश, बिज़नेस
-कंपनी ने दूरसंचार विभाग को 4 साल के लिए किया एकमुश्त किश्त का भुगतान नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की संचार कंपनी (private sector communication company) एयरटेल (airtel) ने 5जी स्पेक्ट्रम श्र5G spectrum( के लिए दूरसंचार विभाग (डॉट) को 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। कारोबारी सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) की अगुवाई वाली एयरटेल ने हाल ही में खरीदे गए 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 4 साल की किश्त के तौर पर इस राशि का भुगतान किया है। एयरटेल ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि ने कंपनी ने 8,312.4 करोड़ रुपये की यह राशि 4 साल की किश्त के अग्रिम भुगतान के तौर पर दी है। एयरटेल ने कहा कि इस अग्रिम भुगतान के साथ ही 4 साल के लिए समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) से संबंधित भुगतान के बाद कंपनी भविष्य में 5जी लागू करने पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (...

गौतम अडाणी सिंगापुर में 26-27 सितंबर को फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली/सिंगापुर। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी सिंगापुर में 26-27 सितंबर को आयोजित फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन को दूसरे दिन संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। फोर्ब्स मीडिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 20वें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन में करीब 400 प्रमुख सीईओ, उद्यमियों और निवेशकों को बुलाए जाने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के लिए करीब 40 वक्ताओं ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। गौतम अडाणी सम्मेलन के दूसरे दिन अपना भाषण देंगे। फोर्ब्स के मुताबिक इस सम्मेलन के उद्घाटन के दिन वोंग और फोर्ब्स मीडिया के चेयरमैन और प्रधान संपादक स्टीव फोर्ब्स के बीच आमने-सामने बातचीत होगी। इसके अलावा अन्य वक्ताओं में जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन अजय बंगा, बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन और सीरम इंस्टिट्यू...