महंगाई की दर घटने का दावा, उपभोक्ताओं को नहीं मिली राहत
गुना। जून की खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसद से गिरकर जुलाई में 6.71 प्रतिशत पर आ गई है। यह दावा है केंद्र सरकार का, लेकिन बाजार की हकीकत इस दावे को झुठलाती नजर आती है, क्योंकि, खानपान और रोजमर्रा की वस्तुओं में गतवर्ष के मुकाबले 20-30 फीसद की बढ़ोतरी बनी हुई है। इससे मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट गढ़बड़ाया हुआ है। इसकी वजह व्यक्ति की आमदनी का स्थिर होना है। दरअसल, रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि होने से आमजन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।
यदि वर्तमान और गतवर्ष के औसत दामों की तुलना करें, तो वस्तुओं के दामों में 20 से 30 फीसद की वृद्धि हुई है। क्योंकि, 2021 में खाद्य तेल 90 रुपये लीटर मिल रहा था, जबकि वर्तमान में भाव 130 रुपये लीटर तक पहुंच चुके हैं। इसी तरह दाल 100 रुपये से बढकर 130 रुपये मिल रही है, तो वाशिंग पावडर 60 रुपये से ब?कर 72 रुपये तक पहुंच चुके हैं। इसी ...