Thursday, November 28"खबर जो असर करे"

देश

अमिताभ बच्चन फिर हुए कोरोना संक्रमित

देश, बॉलीवुड
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (film actor amitabh bachchan) एक बार फिर (once again) कोरोना से संक्रमित (corona infected) हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात एक ट्वीट कर कहा, 'अभी-अभी मेरी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, वे सभी जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं।' उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन जुलाई 2020 में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। उस समय बच्चन परिवार के कई अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। (एजेंसी, हि.स.)...

जर्मनी और भारत के संबंध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक हैं : शिवराज

देश, मध्य प्रदेश
- जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात भोपाल। जर्मनी के प्रो. डॉ. मारियो वायगिट (Dr. Mario Voigt) के नेतृत्व में जर्मन-प्रतिनिधिमंडल (german delegation) ने भोपाल प्रवास के दौरान मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जर्मनी और भारत के संबंध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं व्यापारिक हैं। स्वास्थ्य, पर्यटन एवं उद्योग के क्षेत्र में जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखे गए प्रस्तावों का मध्यप्रदेश में स्वागत है। मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जर्मनी के प्रतिनिधिमंडल में प्रो. डॉ. मारियो वायगिट के अलावा एंडरास बीहल, मार्टिन हेंकल, क्रिस्टियन हर्रगोट, क्रिस्टियन कलिन, क्रिस्टियन टिचनेर और जॉन्स उर्बेच शामिल थे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख...

इंदौरः कर्ज में डूबे युवक ने पत्नी और दो बच्चों को जहर देकर लगाई फांसी

देश, मध्य प्रदेश
इंदौर। इंदौर में कर्ज के जाल में फंसे युवक ने मंगलवार को अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक ने लॉकडाउन से पहले चार अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल एप से तीन लाख का पर्सनल लोन लिया था। जिसे वह समय पर नहीं चुका पाया। रिकवरी वाले उससे हर हफ्ते तीन हजार रुपये पेनल्टी वसूल रहे थे। परेशान युवक ने पत्नी और दोनों बच्चों को जहर दे दिया। इसके बाद फांसी लगा ली। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, मृतक के हाथ पीछे से बंधे थे। ऐसे में पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही हैं। मामला बाणगंगा इलाके के भागीरथपुरा का है। यहां अमित यादव अपनी पत्नी टीना, तीन साल की बेटी याना और डेढ़ साल के बेटे दिव्यांश के साथ किराए के मकान में रहते थे। वे मूलत: सागर के रहने वाले थे। अमित मोबाइल टॉवर कंपनी में इलेक्ट्रिक इंजीनियर था। अमित और टीना ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी। डीसीपी जोन-3 धर्में...

बाढ़ग्रस्त लोग प्रशासन के कहने पर घर से निकलें, रुकने की जिद न करें : शिवराज

देश, मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे, कहा- ऊफन रही पुल-पुलियों को पार न करें भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना (First priority is saving people) है। पानी उतरते ही हम क्षति का आकलन (damage assessment) करेंगे और प्रभावितों को हर संभव सहायता (all possible help) पहुंचाएंगे। पूरा आकलन करने के बाद युद्ध स्तर पर स्थितियों को ठीक करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों (flood prone areas) की जनता से अपील की कि अगर घर में पानी भरा है तो प्रशासन के कहने पर घर से बाहर निकलें, रुकने की जिद न करें। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पुल-पुलिया से निकलने की जिद नहीं करें। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के बाद शाम को स्टेट हैंगर पर मीडिया से बात...

मप्र में कोरोना के 87 नये मामले, लगातार तीसरे दिन एक मरीज की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 87 नये मामले (87 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 51 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 020 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से लगातार तीसरे दिन एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 75 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,106 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 87 पॉजिटिव और 4,019 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 15 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 2.1 रहा। नये मामलों में इंदौर में 33, भोपाल में 12, दमोह में 7, गुना, मंडला और सीहोर में 4-4, नर्मदापुरम औ...

अब सरकार का ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म 3टी पर है फोकस: पीयूष गोयल

देश, बिज़नेस
- गोयल ने कहा, भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि अगर भारत (India) को सौ साल की उम्र में एक विकसित राष्ट्र (developed nations) बनना है, तो इसमें विदेशी व्यापार (foreign trade) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार का ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म (Trade, Technology and Tourism) 3टी पर फोकस (focus on 3T) है। पीयूष गोयल ने मंगलवार को वाणिज्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम के साथ वाणिज्य विभाग के पुनर्गठन पर रिपोर्ट का विमोचन करने के बाद यह बात कही। अपने संबोधन में गोयल ने कहा कि पिछले कुछ साल से सरकार का निर्यात पर विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि निर्यात पर विशेष ध्यान साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के तहत दिया गया है। वाणिज्य मंत्री ने कहा कि अगर...

ऑडी इंडिया अगले महीने कार की कीमतों में 2.4 फीसदी का करेगी इजाफा

देश, बिज़नेस
- बढ़ी हुई कीमतें 20 सितंबर से होंगी लागू नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी (German luxury car maker) ने ऑडी इंडिया (Audi India) ने अपने सभी मॉडलों के दाम बढ़ाने का ऐलान (price hike announcement) किया है। कंपनी ने कहा कि वह अगले महीने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 2.4 फीसदी तक का इजाफा (Price hike up to 2.4 percent) करेगी। ऑडी इंडिया ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि कच्चे माल और आपूर्ति श्रृंखला की लागत दर बढ़ने के चलते उसने कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया है। इसके तहत वह अपने सभी मॉडलों के दाम में इजाफा करेगी। कंपनी ने बताया कि बढ़ी हुई कीमतें 20 सितंबर से प्रभावी होगी। लग्जरी कार निर्माता कंपनी के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी इंडिया में हम एक स्थायी व्यापार मॉडल के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि कच्चे माल और आपूर्ति श्रृंखला की बढ़ती लाग...

भारत में अगले सात से 10 साल में 40 करोड़ से ज्यादा होंगे हवाई यात्री: सिंधिया

देश, बिज़नेस
घरेलू एयरलाइंस कंपनियों के पास पांच साल में कुल 1,200 विमानों का बेड़ा होने की उम्मीद नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भारत (India) में अगले सात से 10 साल में कुल 40 करोड़ से अधिक हवाई यात्री (More than 40 crore air passengers) होने की उम्मीद जताई है। घरेलू एयरलाइंस कंपनियों (domestic airlines companies) के पास पांच साल में कुल 1,200 विमानों का बेड़ा होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंगलवार को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घरेलू एयरलाइंस के लिए वृद्धि के जबरदस्त अवसर हैं। इन कंपनियों के पास पांच साल में कुल 1,200 विमानों का बेड़ा होने की उम्मीद है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या सात से 10 साल में दोगुनी होकर 40 क...

अडाणी समूह एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी समूह ने न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड कंपनी (एनडीटीवी) में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। अडाणी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि अडाणी समूह की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड परोक्ष रूप से एनडीटीवी में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी। साथ ही इस मीडिया हाउस की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लॉन्च करेगा। अडाणी समूह यह अधिग्रहण एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड की पूर्ण सहयोगी इकाई विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए करेगी। दरअसल एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) अडाणी समूह की मीडिया कंपनी है। एएमएनएल एडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की 100 फीसदी सब्सिडियरी कंपनी है। एएमएनएल एनडीटीवी में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। एएमएनएल की एक पूर्ण स्वा...