Thursday, November 28"खबर जो असर करे"

देश

मुरादाबाद: पांच मंजिला मकान में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

Breaking News, देश
- गुरुवार रात्रि साढ़े आठ और नौ बजे के बीच मकान की तीसरी मंजिल में भड़की आग मुरादाबाद। मुरादाबाद (Moradabad) के थाना गलशहीद क्षेत्र में गुरुवार रात्रि में पांच मंजिला मकान में भीषण आग (Massive fire in five-storey house) लगी। आग लगने की इस घटना में पांच लोगों की जिंदा (Five people burnt alive) जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सार्किट के कारण मकान में आग लगी। मकान में पहले चिंगारी सी उठी, देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। घटना के वक्त घर में एक ही परिवार के करीब 12 लोग फंस गए थे, जिसमें से सात लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। घटना स्थल पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल सहित पुलिस व प्रशसनिक अधिकारी मौके पर ...

सोशल मीडिया पर जारी बॉलीवुड बॉयकॉट पर बिग बी का रिएक्शन, बोले – कहना तो बहुत कुछ है लेकिन…

देश, बॉलीवुड
सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट की मांग चल रही है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा हो, अक्षय कुमार की रक्षाबंधन या फिर तापसी पन्नू की दोबारा, यूजर्स हर हिन्दी फिल्म का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। उनकी इस मांग को समर्थन भी भरपूर मिल रहा है। बिग बजट की ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी हैं। एक तरफ जहां इस बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर फिल्ममेकर्स और स्टार्स डरे हुए से नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच बिग बी यानि अमिताभ बच्चन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का बॉयकॉट को लेकर किया गया ट्वीट सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, कुछ बातें करने का मन है, पर करें तो कैसे करें, हर बात की तो आजकल बात बन जाती है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन कोविड पॉजीटिव होने के चलते फिलहाल घर पर आइसोलेट हैं। अमिताभ बच्चन के वर्क फ...

बाढ़ प्रभावितों की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार : सीएम शिवराज

देश, मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के बाढ़ राहत कैम्प में प्रभावितों से किया आत्मीय संवाद भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि मुरैना, भिण्ड और श्योपुर (Morena, Bhind and Sheopur) के लगभग 100 गाँव बाढ़ से प्रभावित (100 villages affected by flood) हैं। प्रभावितों की हर संभव मदद के लिये राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। संकट, मुश्किल और परेशानियाँ भी हैं, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस घड़ी में सरकार प्रभावितों को हर संभव मदद करेगी। प्रभावितों को राहत कैम्पों में लाकर उनकी सभी व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। प्रभावित क्षेत्रों में जो भी नुकसान हुआ है उसका सर्वेक्षण करा कर भरपाई की जाएगी। बाढ़ प्रभावितों की मदद में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार की देर शाम हैलीकॉप्टर से मुरैना पहुँचे और मुरैना जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर अ...

मप्र में कोरोना के 51 नये मामले, लगातार चौथे दिन एक मरीज की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 51 नये मामले (51 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 81 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 071 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से लगातार चौथे दिन एक मरीज की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 87 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेश भर में 5,762 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 51 पॉजिटिव और 5,711 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 51 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.8 रहा। नये मामलों में इंदौर में 11, भोपाल में 7, नर्मदापुरम में 6, ग्वालियर, शिवपुरी और उमरिया में 3-3, बाला...

रिजर्व बैंक ने अमेरिकन एक्सप्रेस पर लगे प्रतिबंध को हटाया

देश, बिज़नेस
-आरबीआई ने कार्ड नेटवर्क पर नए ग्राहक जोड़ने की अनुमति दी नई दिल्ली/मंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank Of India (RBI)) ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन (American Express Banking Corporation) पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है। साथ ही आरबीआई ने अमेरिकन एक्सप्रेस को अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति भी दे दी है। आरबीआई ने बुधवार को यह जानकारी दी है। बैंक नियामक ने अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉरपोरेशन का भुगतान प्रणाली आंकड़ों के भंडारण पर आरबीआई के निर्देशों का अनुपालन संतोषजनक पाए जाने के मद्देनजर नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है। बैंक नियामक ने अप्रैल, 2018 में सभी भुगतान प्रणाली प्रदाताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि वे भुगतान व्यवस्था से संबंधित अपने सभी आंकड़े भारत में ही रखें। इस...

मारूति ने डिजायर टूर एस के एयरबैग में तकनीकी खामी के चलते 166 कारें वापस लीं

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country's largest car maker) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) (Maruti Suzuki India-MSI)) ने डिजायर टूर एस (Desire Tour S) की 166 कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। एमएसआई ने बताया कि इन कारों की एयरबैग कंट्रोल यूनिट में दिक्कत पाई गई है। रेग्युलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बुधवार को बताया कि बिना किसी खर्च के कंपनी डिजायर टूर एस की कारों की मरम्मत करेगी। एमएसआई ने जिन 166 कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया है, वे सभी कारें 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच बनी है। मारुति की डिजायर टूर एस 1197 सीसी की 5 सीटर कार है। इसकी राजधानी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.05 लाख रुपये है, जो एक लीटर पेट्रोल में 19.95 किमी तक जा सकती है। मारुति सुजुकी की शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक इन कारों में बिना किसी खर्च के एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदला जाएगा। कंपनी के मुत...

विस्तारा एयरलाइन एक अक्टूबर से मुंबई-अबु धाबी के बीच शुरू करेगी सीधी उड़ान

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) ने एक अक्टूबर से मुंबई (Mumbai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) (संयुक्त अरब अमीरात) के बीच सीधी उड़ानों का संचालन (direct flight operations) करेगी। इस हवाई मार्ग की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी कि विस्तारा एयरलाइन अपने ए320 नियो विमान का उपयोग करके दोनों शहरों के बीच दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगी। विस्तारा विमानन कंपनी का अबू धाबी 12वां विदेशी गंतव्य होगा। बयान के मुताबिक इकोनॉमी के लिए टिकट की कीमत 17,749 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 22,949 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 45,949 रुपये टिकट की कीमत होगी। इस मार्ग पर उड़ानें शुरू होने से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे। विस्तार एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा कि अबू धाबी की सीधी उड़ान से कंपनी का कारोबार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें विश्...

शिक्षक दिवस से देशभर में व्यापारियों के लिए कैट इंडिया लिटरेसी मिशन शुरू करेगा कैट

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को व्यापारियों में गति देने को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) शिक्षक दिवस 5 सितंबर से एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगा। इसके तहत कारोबारी संगठन पूरे देश के व्यापारियों को शिक्षित करने के लिए कैट इंडिया लर्निंग मिशन बड़े पैमाने पर शुरू करेगा। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बुधवार को बताया कि इस अभियान को अंतिम रूप देने के लिए कैट के विभिन्न राज्यों के कुछ वरिष्ठ व्यापारी नेताओं की एक मीटिंग दिल्ली में 2 सितंबर को होगी। खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली में इस अभियान के 5 सितंबर को उद्घाटन के लिए कैट ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आमंत्रित किया है। खंडेलवाल ने आगे कहा कि इस अभियान को देश के हर हिस्से तक पहुंचाने के लिए कैट अनेक कंप...

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। दिनभर की उठापटक के बाद आखिर बुधवार को एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार वैश्विक दबावों को धता बताते हुए हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। हालांकि आज शेयर बाजार की बढ़त काफी मामूली रही। शुरुआती कारोबार से ही शेयर बाजार पर नकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से बिकवाली का दबाव बना हुआ था, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से बाजार को लाल निशान से बाहर निकलने में कामयाबी मिल गई। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ठीक ठाक खरीदारी नजर आई। इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर और एफएमसीजी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में भी बढ़त बनी रही। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल और आईटी सेक्टर के शेयरों पर दिन भर के कारोबार के दौरान लगातार दबाव बना रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 177.98 अंक की कमजोरी के साथ 58,853.32 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शुरू में कुछ मिनटों तक शेयर बा...