Friday, November 29"खबर जो असर करे"

देश

मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स केस: दिल्ली के बिजनेसमैन कबीर तलवार समेत 2 अरेस्ट, 20 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

देश
नई दिल्ली । देश में ड्रग्स (Drugs) के खिलाफ जंग छेड़ते हुए NIA ने 20 जगहों पर एक साथ छापेमारी (raid) की है. इसमें दिल्ली (Delhi) में 14, गुजरात (Gujarat) में 2, पंजाब (Punjab) में 1 और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 3 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया गया. ये कार्रवाई पिछले साल सितंबर में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन (heroin) से जुड़े मामले में की गई है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के एक नामी कारोबारी (businessman) समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के प्लेबॉय क्लब का मालिक गिरफ्तार NIA ने इस छापेमारी को 24 अगस्त को अंजाम दिया. इस मामले में समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान से भारत में ड्रग्स की कथित तस्करी की गई. इसके लिए आयात किए जाने वाले सामान के माध्यम से ड्रग्स को भारत लाया गया. इस मामले में अब तक की गई जांच और तलाशी के दौरान म...

मप्रः चम्बल खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर, लोगों को बचाने के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात

देश, मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री ने की वल्लभ भवन सिचुएशन रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा समीक्षा, कहा- आपदा दल सक्रिय रहें, आमजन सावधानी रखें भोपाल। मालवा क्षेत्र में हो रही बारिश (Rain) की वजह से कोटा बैराज (Kota Barrage) से चंबल नदी (Chambal River) में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इस वजह से चंबल नदी खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर (8 meters above the danger mark) बह रही है। हालांकि अब कोटा बैराज से चंबल में पानी छोडऩा बंद होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार की रात से जल स्तर में कमी आना प्रारंभ हो जाएगी। क्षेत्र में बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए तीन हेलीकॉप्टर तैनात (three helicopters) किए गए हैं। गुरुवार की दोपहर मुरैना तहसील के मऊखेड़ा गांव में बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला गया। गुरुवार को चंबल ने और अधिक रौद्र रूप धारण कर लिया। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार जल स्तर करीब ढाई मीटर बढ़ ग...

जनभागीदारी का बेहतरीन उदाहरण बन गया है स्मार्ट इंडिया हैकथॉन : PM मोदी

देश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में रिसर्च और अनुसंधान (Research) की संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (Smart India Hackathon) जनभागीदारी (public participation) का बेहतरीन उदाहरण (excellent example) बन गया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को अपने 'जय अनुसंधान' नारे का ध्वजवाहक करार दिया। प्रधानमंत्री गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह युवा पीढ़ी के लिए आत्मविश्वास से भरे हैं। देश बड़े संकल्पों पर काम कर रहा है कि आजादी के 100 साल बाद हमारा देश कैसा होगा। आप इन संकल्पों की पूर्ति के लिए 'जय अनुसंधान' के नारे के ध्वजवाहक हैं। मोदी ने युवा नवप्रवर्तकों की सफलता और अगले 25 वर्षों में देश की सफलता के साझा प...

आयकर विभाग को नए आईटीआर-यू रिटर्न से 28 करोड़ रुपये का मिला टैक्स

देश, बिज़नेस
-सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा, एक लाख करदाताओं ने भरा ये फॉर्म नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax department) ने आयकर रिटर्न जमा (income tax return submission) करने के नए फॉर्म आईटीआर-यू रिटर्न (New Form ITR-U Return) से करीब 28 करोड़ रुपये का टैक्स (28 crore tax) जुटाया है। लगभग एक लाख करदाताओं ने इस फॉर्म को भरा है। इस फॉर्म को वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के हिस्से के तौर पर अधिसूचित किया गया था। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने यह जानकारी दी। सीबीडीटी चेयरमैन नितिन गुप्ता ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम से इतर गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना करदाताओं के लाभ के लिए केंद्र सरकार ने लागू किया था ताकि वे कानून के झंझट में पड़े बिना अपनी कर जिम्मेदारियों का पालन कर सकें। गुप्ता ने बताया कि हमें आईटीआर-यू के तहत करीब एक लाख आयकर रिटर्न ...

देश में 5जी सर्विस लॉचिंग की उलटी गिनती शुरू, 12 अक्टूबर तक सेवाएं मिलने की उम्मीद

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Telecom Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि हम 5जी सेवाओं (5G services) को तेजी से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। देश में 12 अक्टूबर (12 October) तक 5जी सेवा शुरू होने की उम्मीद जताते हुए वैष्णव ने कहा कि दूरसंचार कंपनियां (telecom companies) इस संबंध में काम कर रही है और इसका तकनीकी इंस्टालेशन (technical installation) किया जा रहा है। संचार मंत्री ने गुरुवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में 5जी सेवा देश के प्रत्येक हिस्से में पहुंच जाएगी। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि ये सर्विस किफायती रहे। दूरसंचार उद्योग 5जी सेवाओं के विस्तार के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों ने बहुत ही तर्कसंगत कीमत पर 5जी के रोलआउट के लिए अपनी सहमति दी है। इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि अ...

भारती टेलीकॉम 12,895 करोड़ रुपये में सिंगटेल से 3.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी (Private Sector Telecom Company) भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम (Bharti Telecom) 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर (करीब 12,895 करोड़ रुपये) में सिंगटेल (singletel) से 3.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। दूरसंचार परिचालक एयरटेल के मुताबिक यह सौदा 90 दिनों में पूरा होगा। भारती एयरटेल ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सिंगटेल और उसके सहयोगियों ने करीब 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर में लगभग 3.33 फीसदी शेयर भारती टेलीकॉम (बीटीएल) को हस्तांतरित करने के लिए एक समझौता किया है। इसके बाद भारती एयरटेल में सिंगटेल और भारती टेलीकॉम की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी बढ़कर क्रमशः लगभग 10 फीसदी और 6 फीसदी हो जाएगी। कंपनी ने जारी एक बयान में बताया कि भारती टेलीकॉम और सिंगटेल ने भारती एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी बराबर करने की दिशा में काम करने पर सह...

सेबी की मंजूरी के बिना अडाणी समूह को नहीं मिलेंगे एनडीटीवी के शेयर

देश, बिज़नेस
-अडाणी समूह को एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी नई दिल्ली। देश के दिग्गज कारोबारी (Country's veteran businessman) गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अडाणी समूह (Adani Group's) का एनडीटीवी ( NDTV) में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी में पेंच फस गया है। दरअसल, अडाणी समूह की फर्म विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) (Vishwapradhan Commercial Private Limited (VCPL)) के लिए न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड कंपनी (एनडीटीवी) की प्रवर्तक इकाई आरआरपीआर लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी जरूरी है। एनडीटीवी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि एनडीटीवी की प्रवर्तक इकाई आरआरपीआर लिमिटेड को अडाणी ग्रुप की विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का बकाया...

आखिरी घंटे की बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 817 अंक लुढ़का

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को दिन भर लगातार तेजी के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के चक्कर में फंसकर जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ। आखिरी घंटे में हुई बिकवाली की वजह से बंद होते समय सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 817 अंक से ज्यादा और निफ्टी 239 अंक से ज्यादा टूटा। दिन भर तेजी से कारोबार करने के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली हुई, जिसके कारण एफएमसीजी, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयर दबाव में आ गए। हालांकि पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी बनी रही। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 से 26 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 4 शेयरों ने मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार का अंत किया। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान का सामना करके बंद...

मप्र में कोरोना के 63 नये मामले, 108 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 63 नये मामले (63 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 108 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 134 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 51 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 5,727 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 63 पॉजिटिव और 5,664 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 34 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 1.1 रहा। नये मामलों में इंदौर और भोपाल में 16-16, रायसेन में 6, जबलपुर और सीहोर में 5-5, नरसिंहपुर में ...