
UN में भारत ने उठाया पाकिस्तान में हिंदुओं ईसाइयों के उत्पीड़न का मुद्दा, कहा- अल्पसंख्यकों की स्थिति भयावह
जिनेवा (स्विट्जरलैंड)। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि जावेद बेग ने पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया, जिसमें जबरन धर्मांतरण, अपहरण और हिंसा की घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ईसाई समुदाय की चुप्पी पर भी सवाल किया।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि जावेद बेग ने पाकिस्तान में ईसाइयों और हिंदुओं के उत्पीड़न का मामला में उठाया है। स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 58वें सत्र से पहले पाकिस्तान के ईसाई और हिंदू अल्पसंख्यकों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बेग ने कहा, पाकिस्तान में हिंदुओं और ईसाइयों की स्थिति भयावह है।
बेग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, पाकिस्तान में हिंदुओं और ईसाइयों को लगातार हिंसा, उत्पीड़न, जबरन धर्मांतरण, अपहरण और यहां तक कि हत्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दोनों स...