
विजय को चुनाव लड़ाने तमिलनाडु पहुंचे प्रशांत किशोर, बोले- इनके आगे धोनी भी कुछ नहीं…
तमिलनाडु। चुनावी रणनीति के पेशे से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके प्रशांत किशोर एक बार फिर लड़ने-लड़ाने के खेल में उतरते दिख रहे हैं। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर तमिलनाडु में फिल्म अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके को जिताने की बातें करते नजर आए हैं। पीके तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) से बतौर विशेष सलाहकार जुड़े हैं। बुधवार को इस पार्टी की स्थापना के एक साल पूरे होने के मौके पर चेन्नई में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रशांत किशोर भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा लोकप्रिय होकर दिखाएंगे।
चेन्नई में आयोजित टीवीके के समारोह को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया कि 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वह सुपरस्टार विजय की पार्टी टीवीके को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि वह तमिलनाडु में एमएस धोनी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा लोक...