जियो ने 5जी की नीलामी के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की राशि जमा कराई
-5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी की प्रक्रिया 26 जुलाई से होगी शुरू
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी (Private sector telecom company) रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) ने 5जी की नीलामी (5G auction) के लिए सबसे ज्यादा अग्रिम धनराशि (ईएमडी) जमा कराई है। जियो ने नीलामी के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की राशि (14 thousand crore rupees) जमा कराई, जबकि भारती एयरटेल ने बतौर अग्रिम 5,500 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर पात्रता-पूर्व बोलीदाताओं की प्रकाशित सूची के मुताबिक जियो ने 14 हजार करोड़ रुपये और भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपये की ईएमडी राशि जमा कराई है। अडाणी डेटा नेटवर्क्स ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये की ईएमडी राशि जमा कराई है, जबकि वोडाफोन-आइडिया ने अग्रिम राशि के तौर पर 2,200 करोड़ रुपये जमा कराए हैं...