सरकार ने पेट्रोल, डीजल और एटीएफ के निर्यात पर टैक्स वापस लिया
- पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन पर भारी-भरकम विंडफॉल टैक्स खत्म
नई दिल्ली। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट (Crude oil prices fall) आने पर पेट्रोल-डीजल, एटीएफ (Petrol, Diesel, ATF) और कच्चे तेल लगने वाला अप्रत्याशित लाभ कर (विंडफॉल टैक्स) (Windfall Tax) वापस ले लिया है।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में बताया गया है कि पेट्रोल के निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर कर में कटौती की गई है। एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) को छह रुपये प्रति लीटर से घटाकर 4 रुपये प्रति लीटर किया गया है। इसी तरह डीजल पर लागू कर को 13 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 11 रुपये लीटर किया गया है। इसके अलावा घरेलू कच्चे तेल उत्पाद पर 23,250 रुपये अतिरिक्त कर को घटाकर 17,000 रुपये प्रति टन किया गया है।
सरकार के इस फैसले का फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और रोजनेफ...