आईसीआईसीआई बैंक को जून तिमाही में 6905 करोड़ रुपये का मुनाफा
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े (third largest private sector) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का एकल आधार पर मुनाफा 50 फीसदी उछलकर 6905 रुपये (Profits jump 50 per cent to Rs 6905) पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 4,616 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 49.59 फीसदी बढ़कर 6905 रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 4,616 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 28,336.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 24,379.27 करोड़ रुपये थी।
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ब्याज स...