5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के चार दौर पूरे, 5वें दौर की बोली आज
नई दिल्ली। देश के लोगों को 5जी सर्विस (5G service available) उपलब्ध कराने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है। दूरसंचार क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की नीलामी का पहला दिन मंगलवार शाम 6 बजे पूरा हो गया। नीलामी के पहले दिन चार दौर की बिडिंग हुई है। इसमें रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन और अडाणी समूह ने भी हिस्सा लिया। स्पेक्ट्रम नीलामी का पांचवां दौर 27 जुलाई को भी होगा।
देश में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां आक्रामक और प्रतिस्पर्धी बोली नहीं लगा रही हैं। ऐसे में 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के नीलामी की बोली मिड-बैंड, हाई-बैंड स्पेक्ट्रम के आसपास केंद्रित होने की संभावना है। देश में 5जी नेटवर्क की सर्विस शुरू करने के लिए आज सुबह 10 बजे से नीलामी की प्रक्रिया हुई, जो 27 जुला...