शेयर समीक्षाः लगातार चौथे सप्ताह शेयर बाजार में बनी रही तेजी
नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुआ कारोबारी सप्ताह एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) के लिए मजबूती वाला सप्ताह (strong week) साबित हुआ। घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे सप्ताह बढ़त बनी रही। विदेशी निवेशकों (foreign investors) की खरीदारी और पहली तिमाही के बेहतर नतीजों के कारण इस सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल (fast paced) बना रहा और निवेशक जोश के साथ कारोबार करते नजर आए।
शेयर बाजार में बनी मजबूती के कारण पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,074.85 अंक यानी 1.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,462.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 300.70 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,698.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सिर्फ चार कारोबारी दिन वाले इस सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। इन 4 दिनों में...