देश में गेहूं की कमी नहीं, सरकार ने आयात संबंधी खबरों को किया खारिज
- गेहूं उत्पादन करीब 3 फीसदी घटकर 10.684 करोड़ टन रहने का अनुमान
नई दिल्ली। देश (country) में गेहूं के स्टॉक की कमी (shortage of wheat stock) और आयात को लेकर सरकार की ओर से कहा गया है कि गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं (No plan to import wheat) है। देश की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास गेहूं का पर्याप्त भंडार है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास सार्वजनिक वितरण के लिए गेहूं का पर्याप्त भंडार है। ऐसे में भारत की गेहूं आयात करने की कोई योजना नहीं है। देश में घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए इसका पर्याप्त भंडार है। दरअसल में यह टिप्पणी उस खबरों के बाद आई है, जिनमें कहा गया था कि भारत आने वाले समय में गेहूं का आयात कर सकता है। खबर में कहा गया था कि अगस्त में गेहूं का स्टॉक 14 महीने के न्यूनतम स्तर पर है।
दरअसल हाल ही में कृषि मंत्रालय ने फसल वर्ष 2021-22 में भार...