”धान का कटोरा” लेकिन इस बार फसल में खराब कर रही यह बीमारी
धमतरी । तेज धूप, भारी उमस व बादल वाले मौसम लोगों के साथ-साथ किसानों के धान फसल के लिए भारी नुकसानदायक है। धान फसल में पत्तीमोड़क, बीएलबी और तनाछेदक बीमारियां हो गई है। धान फसल को बचाने किसान कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं। वहीं भारी वर्षा अब अर्ली वेरायटी के धान फसल के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
वर्षा थमने के बाद मौसम में बदलाव आ गया है, जो किसानों के धान फसल के लिए भारी नुकसानदायक है। तेज धूप, भारी उमस और बादल वाले मौसम से किसानों के खेतों में तैयार हो रहे धान फसल में तेजी से पत्तीमोड़क, बीएलबी (बैक्टिरियल लिफ ब्लाइड) और तनाछेदक बीमारियां हो रही है, इससे फसल पर विपरीत असर पड़ने लगा है। फसल बचाने किसान तेजी के साथ अपने खेतों पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि बीमारियां दूर हो सके। किसान मनोहर लाल, घनाराम साहू, ओंकार यादव, संजय साहू ने बताया कि फसल को बचाने के लिए कई प्रकार के कंपनियो...