छत्तीसगढ़ः कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से दिया त्यागपत्र
रायपुर, 16 जुलाई (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के कद्दावर मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। हालांकि अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में वह कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे। फिलहाल उनके त्यागपत्र देने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्री के पास अब लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्री, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) महकमों का प्रभार है। सिंहदेव ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की चीजें चल रही थीं, यह तो एक दिन होना ही था। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि सिंहदेव पिछले काफी दिनों से अपने विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे। उनकी जानकारी के बगैर बड़े निर्णय लिये जा रहे थे। हाईकमान के ढाई-ढाई साल वा...