Friday, September 20"खबर जो असर करे"

BWF विश्व चैम्पियनशिप : क्वार्टरफाइनल में पहुंची चिराग-रैंकीरेड्डी की जोड़ी

टोक्यो। चिराग शेट्टी (Chirag Shetty ) और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) की भारतीय जोड़ी (Indian pair) ने गुरूवार को बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) विश्व चैम्पियनशिप (BWF (Badminton World Federation) World Championship) में पुरूष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क के जे. बेय और एल. मोल्हेडे की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-12 और 21-10 से हराया। यह मुकाबला केवल 35 मिनट तक चला। इस पूरे मैच में भारतीय शटलरों का दबदबा रहा और डेनमार्क की जोड़ी को कोई मौका नहीं मिला।

इस भारतीय जोड़ी के शानदार फॉर्म को देखते हुए, उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी और यह जोड़ी उस पर खरी उतरी है। वे न सिर्फ टूर्नामेंट में आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि अपने विरोधियों को जोरदार तरीके से मात दे रहे हैं।

इससे पहले एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने भी आज इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। कोर्ट एक पर खेलते हुए, भारतीय जोड़ी ने केएच लोह और एच टेरी की सिंगापुर की जोड़ी को 18-21, 21-15 और 21-16 से हराया। भारतीय जोड़ी को पूरे मैच के दौरान लोह और टेरी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और जीत दर्ज करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

चैंपियनशिप से बाहर हुईं साइना नेहवाल
भारत की अनुभवी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अभियान समाप्त हो गया है। साइना को गुरूवार को खेले गए के प्री क्वार्टर फाइनल में थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ओंगबामरुंगफान ने आज खेले गए महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में साइना को 21-17, 16-21, 21-14 से हराया।

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नेहवाल ने मंगलवार को हांगकांग की चेउंग नगन यी को सीधे सेटों में हराकर अपने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत की थी।

इसके बाद लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने दूसरे दौर की प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा के चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से हटने के कारण अंतिम 16 के दौर में प्रवेश किया था।

इससे पहले पुरूष युगल वर्ग में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की थी। आज दिन के पहले पुरुष युगल मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने केएच लोह और एच टेरी की सिंगापुर की जोड़ी को 18-21, 21-15 और 21-16 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। (एजेंसी, हि.स.)