Friday, November 22"खबर जो असर करे"

सर्राफा बाजार : सोना-चांदी में तेजी का रुख, चांदी 65 हजार प्रति किलो के पार

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में आज गिरावट पर ब्रेक लगता नजर आया। आज सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं ने मजबूती का रुख दिखाया। सोने की कीमत में आज अलग-अलग श्रेणियों में 209 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 122 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई है। सोने की तरह ही चांदी में भी आज उछाल आया, जिसकी वजह से चांदी 65 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में आज कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 209 रुपये की तेजी के साथ चढ़कर 53,792 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत भी 209 रुपये की मजबूती के साथ 53,577 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 192 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 49,274 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 157 रुपये उछल कर 40,344 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 122 रुपये मजबूत होकर 31,468 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी आज तेजी का रुख देखा गया। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत में 307 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया। इस तेजी के कारण इस चमकीली धातु की कीमत आज एक बार फिर 65 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर 65,025 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई।

जानकारों का मानना है कि भारतीय सर्राफा बाजार को शादी ब्याह के सीजन से काफी सहारा मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव होने के बावजूद भारत में शादी ब्याह का सीजन शुरू होने के बाद से ही सर्राफा बाजार में आमतौर पर तेजी बनी हुई है। दिवाली के बाद से अभी तक की अवधि में सोना करीब 3 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तेज हो चुका है। इसी तरह चांदी की कीमत में भी 5 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की तेजी आ चुकी है। हालांकि वैश्विक स्तर पर सोने चांदी की कीमत पर पड़ रहे दबाव के कारण भारतीय सर्राफा बाजार में भी बीच बीच में दबाव की स्थिति भी बनती रहती है। इसी कारोबारी सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार लगातार कमजोरी का सामना कर रहा था, लेकिन आज इसमें तेजी का रुख बना हुआ है।

बाजार के जानकारों का कहना है घरेलू सर्राफा बाजार अभी एक साथ दो ट्रेंड का सामना कर रहा है। जहां एक ओर सर्राफा बाजार पर वैश्विक दबाव पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर शादी ब्याह के सीजन के कारण हो रही खरीदारी से सपोर्ट भी मिल रहा है। यही वजह है कि बाजार में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। शादी के कारण बाजार में व्यक्तिगत स्तर पर जरूर खरीदारी हो रही है, लेकिन वैश्विक दबाव की वजह से निवेशकों ने फिलहाल दूरी बनाई हुई है।

सर्राफा बाजार के सामने बने दोहरे ट्रेंड के कारण ही बाजार के तमाम विशेषज्ञ छोटे निवेशकों को फिलहाल बाजार की तात्कालिक तेजी से बचने की सलाह दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि छोटे निवेशकों को लगातार बाजार की चाल पर नजर रखनी चाहिए और गिरावट आने की स्थिति में ही अपने निवेश सलाहकार से बातचीत करके ही अपनी निवेश योजना को अंतिम रूप देना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)