बुलंदशहर । कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग (elderly) की गोली मारकर हत्या (killing) कर दी गई। घटना सुबह 5 बजे हुई। दिन निकलते ही बदमाशों ने मस्जिद (Mosque) के अंदर बुजुर्ग को गोलियों से भून दिया। बताया जा रहा है कि हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई। घटना के समय मृतक नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गए थे। मस्जिद परिसर में बदमाशों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। हत्या की वारदात की सूचना मिलते ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला शेखपैन निवासी 65 वर्षीय इदरीश पुत्र अब्दुल गफूर का मोहल्ले के कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। जिसके संबंध में इदरीश ने उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे इदरीश मस्जिद में नमाज पढ़ने गए। इस दौरान बदमाशों ने मौका देखर मस्जिद में ही घुसकर इदरीश की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। गोलियां इदरीश के सीने और हाथ में लगीं। इदरीश लोहे का कारोबारी था। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक को 2 गोलियां लगी हैं। रंजिश के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने रंजिश के चलते पिता की हत्या होने की बात कही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सुबह दिन निकलते ही मस्जिद के अंदर हुई हत्या से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।