Friday, November 22"खबर जो असर करे"

बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

– प्रधानमंत्री ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों संग की बैठक, बजट से पहले लिए सुझाव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। पीएम ने केंद्रीय बजट से पहले अर्थशास्त्रियों से सुझाव लेने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन किया।

इस बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ शुरू होगी। बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश करेंगी। बजट सत्र के कुल 66 दिन में 27 बैठकें होंगी। इस दौरान विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समितियां अनुदानों की मांग की जांच और अपने मंत्रालयों तथा विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेंगी।

बजट सत्र के पहले भाग में दोनों सदनों में राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद केंद्रीय बजट पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। इसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण भी केंद्रीय बजट पर होने वाली बहस का जवाब देंगी। (एजेंसी, हि.स.)