Friday, November 22"खबर जो असर करे"

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

बालमोरल/स्कॉटलैंड। ब्रिटेन की महारानी (queen of britain) और सात दशकों तक देश की प्रमुख एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II) का 96 वर्ष की आयु में निधन (death) हो गया। इसकी पुष्टि बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा।

बकिंघम पैलेस ने जारी एक बयान में कहा कि गुरुवार दोपहर महारानी का बालमोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया। महारानी की मृत्यु के बाद उनका सबसे बड़े पुत्र आौर उत्तराधिकारी 73 वर्षीय बेटा चार्ल्स स्वत: ही ब्रिटेन के राजा बन जाएंगे और इसके साथ ही वे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड सहित 14 अन्य क्षेत्रों के प्रमुख बन जाएंगे।

डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता जताने पर परिवार उनके स्कॉटिश घर, बाल्मोरल कैसल में उसके साथ रहने के लिए दौड़ पड़ा। वह पिछले साल के अंत से बकिंघम पैलेस में शारीरिक समस्या के चलते लगभग सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर हो गई थीं।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, जो दुनिया की सबसे उम्रदराज और सबसे लंबे समय तक राज्य की प्रमुख थीं, 6 फरवरी, 1952 को अपने पिता किंग जॉर्ज षष्ठम की मृत्यु के बाद सिंहासन पर आसीन हुईं, तब वह मात्र 25 साल की थीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।

मोदी ने ब्रिटेन यात्रा के दौरान महारानी के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ-2 के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। वर्ष 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं। मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा। एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें उनकी शादी में उपहार में दिया था। मैं इसको हमेशा याद रखूंगा। (एजेंसी, हि.स.)