Friday, November 22"खबर जो असर करे"

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 326 अंक लुढ़का

– सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी दिनों से चली आ रही तेजी पर आज ब्रेक लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और ऊपरी स्तर पर हुई मुनाफावसूली के कारण आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार ने आज मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 0.35 प्रतिशत और निफ्टी ने 0.34 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार में ऑटोमोबाइल, रियल्टी और आईटी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल और मेटल सेक्टर के शेयरों में आमतौर पर खरीदारी होती नजर आई। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर भी दबाव की हालत में कारोबार करते नजर आए।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के दौरान आज स्टॉक मार्केट में 1,967 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 976 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 991 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 22 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 35.54 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 61,156.89 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव नजर आता रहा। हालांकि, बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से सेंसेक्स कुछ ही देर में लाल निशान में गिरकर कारोबार करने लगा।

दोपहर 1 बजे के करीब बाजार में खरीदार एक्टिव होते नजर आए, जिसके कारण कुछ देर के लिए सेंसेक्स की स्थिति में भी सुधार होता हुआ दिखाई दिया। थोड़ी देर बाद ही एक बार फिर बिकवालों ने अपना दबाव बना दिया, जिससे सेंसेक्स लुढ़कता चला गया। चौतरफा बिकवाली के दबाव के कारण 2 बजे के करीब ये सूचकांक 326.96 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 60,794.39 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसकी वजह से सेंसेक्स मामूली रिकवरी करके 215.26 अंक की कमजोरी के साथ 60,906.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज मामूली मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी आज 32.50 अंक की बढ़त के साथ 18,177.90 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी भी लिवालों और बिकवालों की खींचतान के कारण उतार-चढ़ाव का शिकार हो गया। बाजार में बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से कुछ देर के कारोबार के बाद ही ये सूचकांक लाल निशान में गिरकर कारोबार करने लगा।

चौतरफा बिकवाली का दबाव दोपहर 2 बजे तक जारी रहा, जिसकी वजह से निफ्टी 96.75 अंक की गिरावट के साथ 18,048.65 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी का जोर बना दिया, जिसकी वजह से निफ्टी निचले स्तर से थोड़ा सुधर कर 62.55 अंक की कमजोरी के साथ 18,082.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीदारी और बिकवाली के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.67 प्रतिशत, सन फार्मास्यूटिकल्स 1.48 प्रतिशत, आईटीसी 1.47 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.04 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर भारती एयरटेल 3.08 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल 2.84 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.38 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.82 प्रतिशत और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)