Friday, November 22"खबर जो असर करे"

बीपीसीएल को पहली तिमाही में 10,664 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) (Bharat Petroleum Corporation Limited – BPCL) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। पहली तिमाही में बीपीसीएल को 10,664 करोड़ रुपये का मुनाफा (Rs 10,664 crore profit) हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 6,147.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

बीपीसीएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री कीमतों में कटौती न होने से उसे अपना मार्जिन सुधारने में मदद मिली है। हालांकि, बीपीसीएल को जून तिमाही में परिचालन आय सात फीसदी गिरकर 1.28 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। कंपनी को कच्चे तेल के शोधन पर 12.64 डॉलर प्रति बैरल की कमाई हुई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका रिफाइनिंग मार्जिन 27.51 डॉलर प्रति बैरल रहा था।

कंपनी ने बताया कि कर-पूर्व आय वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष में 41.8 फीसदी उछलकर 15,809.7 करोड़ रुपये हो गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सार्वजनिक तेल कंपनी को हुआ 10,664 करोड़ रुपये का लाभ पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में हुई आमदनी 2,892.34 करोड़ रुपये के कुल मुनाफा से कई गुना ज्यादा है। पेट्रोल पर पेट्रोलियम कंपनियां अक्टूबर-दिसंबर, 2022 की तिमाही से ही मुनाफा कमा रही है।