मुंबई। बॉलीवुड में ग्लैमर और स्टारडम के साथ ही कई बार खतरनाक हादसे भी जुड़ जाते हैं। सितारों की लाइफस्टाइल जितनी चकाचौंध से भरी होती है, उतनी ही खतरों से घिरी भी। अब में पटौदी के नवाब और फिल्मी सितारे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने फिर इस इंडस्ट्री की डार्क साइड को उजागर कर दिया।
16 जनवरी की रात सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए डरावनी साबित हुई। एक चोर ने उनके घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया। चोर ने सैफ पर एक के बाद एक 6 बार चाकू से हमला किया। सैफ को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उनका बेटा इब्राहिम उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गया। सैफ अब सुरक्षित हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
सलमान खान: लगातार जान की धमकियां
दबंग खान सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं। यहां तक कि उनके घर पर फायरिंग तक हुई। अप्रैल 2024 में दो बाइक सवारों ने सलमान के बांद्रा स्थित घर पर गोलियां चलाईं। सलमान ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली और घर को पूरी तरह सुरक्षित बना लिया।
गुलशन कुमार: बॉलीवुड का सबसे दर्दनाक मामला
1997 में टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार को मुंबई में गोली मार दी गई थी। अंडरवर्ल्ड को पैसा न देने की वजह से उन पर हमला हुआ। उनकी मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।
संजय दत्त: हमले से बाल-बाल बचे
1993 के बंबई दंगों के दौरान संजय दत्त पर हमला हुआ। हालांकि, वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद कई सालों तक उन्हें धमकियां मिलती रहीं।
राकेश रोशन: सुपरहिट फिल्म के बाद निशाना
साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड ने दो बार गोली चलाई। उन्होंने जब एक्स्टॉर्शन देने से इनकार किया, तो मुंबई में उन पर हमला हुआ।
संजय लीला भंसाली: सेट पर हमला
साल 2018 में फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने भंसाली को तमाचा भी जड़ा।
शाहिद कपूर: शूटिंग के दौरान हमला
2014 में कश्मीर में फिल्म हैदर की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर और इरफान खान पर भीड़ ने गरम कोयले की अंगीठी फेंकी। पुलिस ने मौके पर स्थिति संभाली और दोनों को बचाया।
गौहर खान: इवेंट में थप्पड़
2014 में एक इवेंट के दौरान गौहर खान पर एक शख्स ने हमला किया। उसने गौहर को थप्पड़ मारा क्योंकि उसे लगा कि गौहर ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
रवीना टंडन: लिंचिंग का मामला
हाल ही में रवीना टंडन की गाड़ी के साथ दो महिलाओं ने झगड़ा किया और उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि, रवीना ने संयम बनाए रखा और पुलिस ने स्थिति संभाली।