मुंबई। सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के विनर की घोषणा हो चुकी है. इस साल सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने जीत हासिल कर ली है. वहीं शो का रनर अप विवियन डीसेना रहे. दरअसल पिछले कई दिनों से करणवीर मेहरा ने अपने गेम से लोगों का खूब दिल जीता था. यही वजह है कि वो शो के विनर बने.
बता दें कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले करणवीर मेहरा की जीत के साथ खत्म हो गया है। ऑडियंस के लिए एक बेहद रोमांचक और यादगार शाम साबित हुआ। शो के होस्ट सलमान खान ने अपने शानदार अंदाज से फिनाले को और खास बना दिया। इस मौके पर कई सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा, जिसमें सेलेब्रिटी गेस्ट्स और शो के फाइनलिस्ट्स की परफॉरमेंस शामिल थीं। पूरे सीजन में रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद, यह फिनाले ऑडियंस के लिए उत्साह और भावनाओं से भरपूर था। विनर की घोषणा के साथ ही ऑडियंस को उन पलों की याद दिलाई गई जिन्होंने इस सीजन को खास बनाया।
करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विनर
करणवीर मेहरा पिछले कई दिनों से वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे थे. हालांकि विवियन डीसेना ने भी वोट के मामले में उन्हें कड़ी टक्कर दी. लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए. वहीं करण की फैमिली और फैंस इस वक्त उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं. इस शो में रनर अप विवियन डीसेना, जबकि रजत दलाल तीसरे, अविनाश मिश्रा चौथे और चुम दरांग ने पांचवे पायदान पर अपने जगह बनाई.
करण को ट्रॉफी के साथ मिली 50 लाख की रकम
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ की ट्रॉफी करणवीर मेहरा के घर पहुंची. करण ने शो की ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए की मोटी रकम भी हासिल की है. वहीं शो में रनर अप रहे विवियन डीसेना को भी कई खास प्राइज मिले हैं.
इन कंटेस्टेंट ने दी शानदार परफॉर्मेंस
बता दें कि शो के फिनाले की शाम बहुत ही शानदार रही. जिसमें सभी कंटेस्टेंट ने अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस से लोगों का खूब मनोरंजन किया. वहीं करण, शिल्पा और विवियन के डांस ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता.
ये 6 कंटेस्टेंट बने थे शो के फाइनलिस्ट
सलमान खान के शो में इस बार टॉप 5 नहीं बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई थी. इस लिस्ट में करण वीर मेहरा के अलावा विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है. बता दें कि शो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के लव ट्राय एंगल को भी लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि दोनों ने हमेशा इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया.