Thursday, April 10"खबर जो असर करे"

भूमि पेडनेकर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नई फिल्म की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

उज्‍जैन। फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर रविवार को तीर्थ नगरी उज्‍जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की सफलता की कामना को लेकर बाबा महाकाल के दर्शन किए ।
जानकारी के अनुसार रविवार को अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपने कुछ साथियों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के उपरांत मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों पर भी भगवान की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।
बता दें कि आने वाले दिनों में अभिनेत्री की मेरे हसबैंड की बीवी, अफवाह, द लेडी किलर, भीड़, भक्षक, तख़्त जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनकी सफलता के लिए ही भूमि पेडनेकर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई थीं।