Friday, September 20"खबर जो असर करे"

भोपालः लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

– कार्यालयीन दस्तावेज एवं शासकीय रिकार्ड की कोई भी क्षति नहीं हुई

भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के कोहेफिजा थाना क्षेत्र (Kohefija police station area) स्थित लोकायुक्त कार्यालय परिसर (Lokayukta Office Complex) में रविवार को दोपहर में अचानक आग (Fire) लग गई। यह घटना उस समय हुई जब कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। आसपास के लोगों ने आग की लपटें और धुआं देखकर तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

अनुभाग लोकायुक्त अधिकारी डीएस चौहान ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय भोपाल के एफ ब्लॉक, पुराना सचिवालय की पुरानी बिल्डिंग की बाउंड्री के पास रखे कार्यालय के अनुरक्षण कार्य की अनुपयोगी सामग्री में रविवार को दोपहर 2 बजे आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलने पर नगर निगम भोपाल के माध्यम से तत्काल दमकल की व्यवस्था की गई थी। दमकल द्वारा समय पर आग बुझा दी गई। आग कार्यालय के प्रांगण में बाउंड्री के पास रखे कार्यालय के अनुरक्षण कार्य के अनुपयोगी सामग्री में लगी थी। इस कारण केवल अनुपयोगी सामग्री ही जली है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई कार्यालयीन दस्तावेज नहीं जले तथा शासकीय रिकार्ड की कोई क्षति भी नहीं हुई। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है। आग लगने की सूचना संबंधित थाना कोहेफिजा, भोपाल को दी गई है।